Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली

Sankat Mochan Mandir (Varanasi) Got Threatened Bomb Blast by letter

Sankat Mochan Mandir (Varanasi) Got Threatened Bomb Blast by letter

उत्तर प्रदेश के वाराणसी यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र स्थित संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक अज्ञात शख्‍स ने पत्र के जरिए दी है। इसमें कहा गया है कि मंदिर में मार्च 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा। यह पत्र मंदिर के महंत प्रफेसर विश्‍वंभरनाथ मिश्र को भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद उसे भेजने वाले जमादार मियां और अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। बम विस्‍फोट की धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और बढ़ा दिया गया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया, ‘खत में कुछ नाम और मोबाइल नंबर हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अपनी निजी रंजिश के चलते किसी ने परेशानी पैदा करने लिए उस शख्स का नाम लिखा है। यह वाराणसी का एक महत्वपूर्ण स्थान है और हम सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर रहे हैं।’

जानकारी के मुताबिक, महंत विशांभर नाथ मिश्रा ने बताया कि हमें संकत मोचन मंदिर (वाराणसी) में एक बम विस्फोट की धमकी देने के लिए एक पत्र मिला, हमने पुलिस को सूचित किया और उन्हें पत्र सौंप दिया। हम सावधानी बरत रहे हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रफेसर मिश्र ने बताया कि सोमवार रात को उन्‍हें यह पत्र मिला। इसमें लिखा है कि मंदिर में मार्च, 2006 से भी बड़ा धमाका करेंगे। इस धमकी को हल्‍के में न लें। धमकी के बाद प्रफेसर मिश्र ने इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय, आईबी और एडीजी जोन को दी। धमकी मिलने के बाद मंगलवार रात को वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच वाराणसी पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। गौरतलब है कि 7 मार्च, 2006 को संकट मोचन मंदिर, कैंट स्‍टेशन और दशाश्‍वमेध घाट पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस की जांच में पता चला था कि यह बम बिहार में बनाए गए थे और इसके लिए विस्‍फोटक सामग्री नेपाल से लाई गई थी। फिलहाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

2019 के पहले पूर्व मंत्री के बेटे ने फिर ज्वाइन की बहुजन समाज पार्टी

Shashank
7 years ago

अब जनरल टिकट भी ऑनलाइन कीजिये बुक

Vasundhra
8 years ago

अब चारपहिया वाहन का केवल 500 रुपये देना होगा जुर्माना

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version