अयोध्या के संत समाज ने सरयू तट के किनारे हनुमान चालीसा का पाठ कर संकटमोचन हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा
अयोध्या-
राम मंदिर निर्माण के दौरान आने वाली समस्त बाधाओं को दूर करने व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे आरोपों की जांच कराने की मांग को लेकर अयोध्या के संत समाज ने सरयू तट के किनारे हनुमान चालीसा का पाठ कर संकटमोचन हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा है।
अयोध्या के संतों का कहना है कि संकटमोचक कहे जाने वाले बजरंगबली ने राम काज में आने वाली सभी समस्याओं को दूर किया था और कलयुग में भी संकट मोचन हनुमान राम मंदिर निर्माण के दौरान आने वाली समस्त बाधाओं को जरूर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद मामले में जो भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनकी सत्यता जांच होनी चाहिये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
Report -Vinod
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें