उत्तर प्रदेश में रायबरेली की घटना प्रदेश की सबसे बडी घटना के रूप में सामने आई है। जिसको लेकर आज सपा के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सपा विधायक ने कहा मेरी विधानसभा का मामला है यूपी सरकार ने जो मदद के लिये रकम दी वो बहुत कम है।

सपा के पूर्व मंत्री ने सरकार पर काम मुआवज़ा देने के लगाए आरोप

  • मनोज पांडेय का बयान पीडित परिवार के लोगो को बीस बीस लाख नगद दिया जाना चाहिए।
  • परिवार के एक लोगो को नौकरी दी जाये।
  • जो आरोपी घूम रहे है उनकी जल्द गिरफ्तारी हो।
  • साथ ही एनएसए लगा कर जेल भेजा जाये।
  • राजनैतिक दल इस घटना का राजनैतिक करण न करके पीडित परिवार की मदद करे।
  • नौं जुलाई को रायबरेली में इस घटना को लेकर मौन वर्त करेगे।
  • दस जुलाई को पूर्व मंत्री मनोज पाॉडेय की अगुवाई मे जीपीओ मे मौन वर्त करके न्याय की गुहार लगाएंगे।
  • पूर्व मंत्री मनोज पांडेय का बयान ऊचाहार रायबरेली मे हुई निर्मम हत्या एक बडा नर सॉघार है।
  • जिस तरह से उनको बेरहमी से पीटा गया बाद ने जला दिया गया।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे दो नवजवानो के बाॉडी पार्ट भी ले गये है।
  • आरोपी अखिल भारतीय बर्हामण विचार मंच के बैनर तले पूरे प्रदेश मे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
  • इस घटना को लेकर मनोज पाडेय विधायक दल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
  • साथ ही जाॉच किसी बडे अधिकारी की देख रेख मे हो।
  • जिससे बेहतर न्याय मिल सके।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एनएक्सी मे चार बजे शाम करेगे मुलाकात।
  • साथ में कई विधायक भी रहेंगे मौजूद।
  • रायबरेली मे हुई दर्दनाक हत्यायो मे जल्द परिवार को बीस लाख व परिवार के लोगो को नौकरी दी जाये।
  • ⁠⁠⁠⁠⁠मीडिया पर फोडा ठीकरा मनोज पांडेय ने कहा की इस घटना को लेकर सर्व समाज बहुत दुखी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें