सारा सिंह की संदिग्ध मौत मामले में फंसे अमनमणि त्रिपाणी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अमनमणि त्रिपाणी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का बेटा है। जिस पर उसकी पत्नी सारा सिंह की कथित रूप से हत्या का आरोप है। इस मामले में अमनमणि को सजा दिलाने के लिए सारा की मां सीमा सिंह ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
बेटी के हत्यारे के खिलाफ वीडियो पर मां की अपील
- सीमा सिंह ने विधायक का चुनाव लड़े रहे बेटी के कथित रूप से हत्यारे के लिए मोर्चा खोल दिया है।
- उन्होंने बेटी के कथित हत्यारे के लिए जनता से वोट न करने की अपील की है।
- इसके लिए उन्होंने एक वीडियो वायरल किया है।
- इस वीडियो में उन्होंने अमनमणि को वोट न देने की अपील की है।
- हाल में ही उन्होंने रोते हुए ऐसा ही एक अन्य वीडियो भी वायरल किया था।
- जिसमें उन्होंने ऐसी ही अपील की थी।
- वहीं इस वीडियो पर अमनमणि के भाई अनय ने बयान दिया है।
- अनय का कहना है कि सीमा सिंह विरोधियों के कहने पर यह सब कर रही हैं।
यह है पूरा मामला:
- 9 जुलाई 2015 को अमनमणि अपनी पत्नी सारा के साथ दिल्ली जा रहे थे।
- नेशनल हाईवे नंबर-2 में फिरोजाबाद के पास एक संदिग्ध सड़क हादसे में पत्नी सारा की मौत हो गयी थी।
- इससे अमनमणि की भूमिका तब ही संदेह के घेरे में आ गई थी।
- इसके बाद सारा की मां सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि अमरमणि के इशारे पर उनकी बेटी की हत्या की गई है।
- सारा की शिकायत पर फिरोजाबाद में अमनमणि के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
- अमनमणि की शादी सारा से 2013 में लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में हुई थी।
- लेकिन अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि इस शादी के खिलाफ थे।
- वहीं सारा की मां सीमा की शिकायत पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
- बाद में सीबीआई ने यूपी पुलिस से मामला अपने हाथ में लेकर तफ्तीश शुरू की।
- अमरमणि और मधुमणि पहले से ही मधुमिता शुक्ला की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रहा हैं।
- अमन मणि 2017 विधानसभा चुनाव नौतनवां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aman mani sara singh murder case
#aman mani tripathi
#Aman Mani Tripathi transit remand
#amanmani nautanwa candidate
#sara singh mother
#sara singh mother seema singh
#Sara Singh murder case
#Sara Singh murder case seema singh
#seema singh releases video
#बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड
#सारा सिंह
#सारा सिंह की मां सीमा सिंह
#सारा सिंह हत्याकांड
#सीमा सिंह