उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में यूपी की सियासत में रोज़ ही कुछ न कुछ नया रंग देखने को मिल रहा है.कभी चाचा-भतीजा तो कभी  पिता-पुत्र में तकरार तो कहीं अपनी ही पार्टी के खिलाफ कार्यकर्ताओं का विरोध. यही नही इस चुनाव में कई राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी दूसरी पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया है.कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी देखने को मिला है.प्रताप गढ़ के पूर्व विधायक रामलखन यादव के पुत्र अनिल यादव ने रानीगंज विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है.

रानीगंज विधानसभा सीट के लिए सर्व सम्भव पार्टी की तरफ से लड़ेंगे अनिल यादव

  • उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में कुछ ही दिन शेष हैं.
  • बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होने हैं.
  • इसकी के चलता प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जाना है.
  • आगामी चुनाव के सभी प्रत्याशी अपने अपने नामांकन और प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.
  • ऐसे में प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलखन यादव के पुत्र अनिल यादव ने रानीगंज विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है.
  • अनिल यादव हास्य अभिनेता राजपाल यादव की सर्व समभाव पार्टी से प्रत्याशी होंगे.
  • अनिल यादव के सर्व समभाव पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आने से रानीगंज की सियासत का तापमान बेहद तेज़ी से गर्म हुआ है.

ये भी पढ़ें:14 घंटे बिल्डिंग के नीचे फंसी रही 3 साल की बच्ची, NDRF ने बचाया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें