उत्तर प्रदेश में (Sarva Shiksha Abhiyan) जनता की जनसुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जितना अधिक सजग नज़र आते हैं वहीं उच्च स्तर पर बैठे कर्मचारी उनके कार्यों पर सवाल उठाने वाले क़दम बढ़ाने से पीछे नहीं हटते फ़िर चाहे वह मामला कानून-व्यवस्था को लेकर हो या फ़िर बच्चों की उच्च शिक्षा का।

विश्व जनसंख्या दिवस 2017: सीएम ने दिखाई हरी झंडी!

  • कुछ ऐसा ही मामला राजधानी में देखने को मिला है।
  • यहां राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित सेंट मेरी विद्यालय ने एक होनहार विकलांग बच्चे को विद्यालय में नौवीं कक्षा के बच्चे को स्कूल में फेल दिखाकर उसे 10वीं में प्रवेश नहीं दिया गया।
  • जिसे लेकर उसकी मां ने कई बार विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या से गुहार लगाई और सुनवाई न होने पर शासन से शिकायत भी दर्ज कराई है।

26 साल के ऑटो चालक ने 6 साल की बच्ची से किया रेप!

क्या है मामला?

  • राजधानी के गोमतीनगर स्थित सेंट मेरी विद्यालय मे संस्कार गुप्ता 9वीं का छात्र है जोकि 80 प्रतिशत विकलांग है और उसने 9वीं की परीक्षा भी दी।
  • परन्तु विद्यालय ने साफ इंकार करते हुए उसे अनुपस्थित दिखा दिया और वह फेल हो गया।
  • इसी को आधार बनाकर विद्यालय प्रशासन ने उसे स्कूल मे प्रमोट भी नहीं किया।
  • संस्कार की मां डॉ. अल्का ने बताया कि वह विकलांग होने के कारण विद्यालय में नियमित रुप से नहीं जा पाता है।

बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता ने खोया आपा कर दी दोनों की हत्या!

  • परन्तु वह पूरी लगन से पढाई ज़रूर करता है।
  • उन्होंने बताया 7वीं व 8वीं की परीक्षा में उसने परीक्षा में एवरेज अंको से उत्तीर्ण हुआ था।
  • जबकि उसे किसी भी प्रकार की कोई सहायता या राइटर उपलब्ध नहीं कराया गया था।
  • 9वीं में भी उसने परीक्षा दी थी परन्तु विद्यालय ने उसे परीक्षा में अनुपस्थित दिखा दिया।
  • जानकारी पाकर संस्कार की मां ने परीक्षा दिये जाने की बात भी कही।
  • परंतु विद्यालय प्रशासन ने मना कर दिया।
  • मजबूरी में डॉ. अल्का ने पुन: परीक्षा दिलवाने विनती भी की परन्तु विद्यालय ने इससे भी साफ मना कर दिया।

वीडियो: फिर दबंगों की गुंडई, टोल प्लॉजा कर्मियों को पीटा!

संस्कार की मां लोहिया मे हैं चिकित्सक

  • सेंट मेरी स्कूल के छात्र संस्कार गुप्ता की मां राजधानी के लोहिया अस्पताल मे प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं।
  • उन्होंने बताया कि वह खुद एक डॉ. हैं और ऐसे विकलांग बच्चों की सहायता के लिये वह अपने परिचित डॉ. से विकलांग बच्चों की सहायता का नेक कार्य भी करती हैं।
  • परन्तु आज उन्हीं (Sarva Shiksha Abhiyanके विकलांग बच्चे की अच्छी पढ़ाई और भविष्य के लिये उनकी कोई सहायता नहीं कर रहा।

सवारियां ढो रही सरकारी एम्बुलेंस 102, मरीज परेशान!

शासन से भी कर चुकी है शिकायत

  • अपने बच्चे के साथ हो रहे अन्याय के लिये उन्होंने शिक्षा के समान अधिकार के अन्तर्गत इसकी शिकायत (संदर्भ संख्या -40015717007856 व 40015717004539) शासन स्तर से भी की थी।
  • जिस पर उनकी शिकायत को सम्बन्धित विभाग डीआईओएस मे भेज दी गई थी।
  • वहां से प्राप्त हुए मेल से स्कूल बंद होने के कारण कोई कार्रवाई ना हो सकी और डीआईओएस द्वारा यह भी कहा गया कि उनकी सहायता स्कूल खुलने के पश्चात अवश्य की जायगी।

लखनऊ: नशे में धुत दरोगा ने खुद को गोली से उड़ाया।

अकेली मां कर रही बेटे की परवरिश

  • संस्कार का उसकी मां के सिवा और कोई नहीं है।
  • दिल का दौरा पड़ने से उसके पिता की मृत्यु कुछ साल पहले ही हो गयी थी।
  • मां अल्का ही उसकी उच्च शिक्षा और भविष्य के लिये मेहनत कर रही है।

वीडियो: फिर दबंगों की गुंडई, टोल प्लॉजा कर्मियों को पीटा!

क्या कहते है स्कूल के प्रबंधक?

  • इस (Sarva Shiksha Abhiyan) संदर्भ में विद्यालय के प्रबंधक से बातचीत की गयी तो उन्होंने भी साफ शब्दों में मना कर दिया कि संस्कार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें