इशा फाउंडेशन की नींव रखने वाले सतगुरु जग्गी बाबा के  भक्तों ने अमौसी एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत किया.एअरपोर्ट पर वो भक्तों से घिरे नज़र आये

SGPGI के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  • गुरु जी लखनऊ के गोसैगंज स्थित पीजीआई में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • वहां पर मौजूद लोगों को अध्यात्म और योग पर ज्ञान प्रदान करेंगे.
  • सतगुरु जग्गी द्वारा चालित ईशा फाउंडेशन भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है.
  • सतगुरु जग्गी द्वारा ढेरों किताबें लिखी जा चुकी हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ये काफी मशहूर हैं.
  • इन पर एक जीवनी भी लिखी जा चुकी है.
  • सद्गुरु-मोर देन अ लाइफ के नाम से इनकी जीवनी आ चुकी है
  • 1992 में इस संघटन की नीव रखी गई थी.

बचपन से ही आध्यात्म  की तरफ था ध्यान

  • पिता सरकारी नौकरी में दो बहनों और एक भाई में ये सबसे छोटे थे.
  • एक योगा गुरु के सम्पर्क में आकर ये इस तरफ आकर्षित हो गये.
  • माना जाता  है इनके पास आध्यात्मिक  शक्तियां हैं.
  • योगा और आध्यात्म  से ये मार्ग दर्शन करके ये लोगों का जीवन बदल रहे हैं.
  • तभी तो इनके लाखों अनुयायी पूरी दुनिया में हैं.
  • इनके प्रोजेक्ट ग्रीन हैण्ड को इंदिरा गाँधी पर्यावरण पुरूस्कार दिया गया था.
  • पर्यावरण क्षेत्र में भी इन्होने अहम योगदान दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें