कांग्रेस द्वारा शुरू की गई दलितों के घर खाना खाने की परंपरा को भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है। दलितों के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए रात्रि प्रवास एवं चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना जा रहा है। लेकिन भाजपा नेता का दलितों के घर प्रवास और रात्रि भोज का असल सच धीरे धीरे सामने आ रहा है। दलित प्रेम का दिखावा कर हलवाई से खाना बनवाया जा रहा है तो कहीं होटलों से मंगवाया जा रहा है। ताजा मामला फैजाबाद जिले का है जहां भाजपा नेता ने हलवाई से बना खाना खाया।

450 रुपये पर प्लेट का खाया खाना

बता दें कि फैजाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद रात्रि में मसौघा ब्लॉक के बल्लीपुर में चौपाल लगाने के लिए फैजाबाद जिले के बल्लीपुर गांव पहुंचे हुए थे। प्रभारी मंत्री चौपाल में जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनें और उनका त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान दलित बाहुल्य गांव में भाजपा नेता के घर कैटर्स से खाना बनवाया गया। बता दें कि रात्रि का भोजन 450 रुपये पर प्लेट तो सुबह का नाश्ता 250 रूपये का था। वहीं पानी पिलाने के लिए वेटर 300 रूपये पर हेड के हिसाब से लगाये गए थे।

रातो रात बना गया स्कूल में कमोड वाला शौचालय

मंत्री जी के सुख सुविधाओं का अधिकारियों ने बराबर ख्याल रखा है। मंत्री जी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए रातो रात प्राईमरी विद्यालय में कमोड वाला शौचालय बनवा दिया गया। बता दें कि इसके बनवाने में आए खर्च का भुगतान ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को करना है। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उसकी जमीनी स्तर पर समीक्षा भी की।

सुरेश राणा दलित के घर लेकर पहुंचे हलवाइयों का खाना

योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश राणा 2 मई अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. सुरेश राणा सरकार के निर्देशों का पालन करने अलीगढ के तहसील खैर इलाके में एक दलित के घर पहुंच तो गये, पर मंत्री जी अकेले नहीं गये. पुरे लाव-लश्कर के साथ पहुचें. उनके पहुंचने से पहले ही दलित के घर के पीछे हलवाई साजो सामान के साथ पहुंच चुके थे.

खुद दलित को भी तब तक पता नही चला के आखिर माजरा क्या है. बहरहाल मंत्री जी पहुंचे और उन्होंने वहां सलाद, दाल-मखनी, छोले-चावल, पालक-पनीर, उड़द की दाल, मिक्स वेज, रायता, तंदूरी रोटी के अलावा मिठाई में गुलाब-जामुन, कॉफी और मिनरल वाटर का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ेंः

आरोपियों के घर दबिश देने गई पुलिस ने बरपाया कहर, की जमकर तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी: सहकारी बैंक और दुकानदार मिलकर बेच रहे बैंक विड्रॉल स्लिप

कैराना उपचुनाव: रालोद के सिंबल पर सपा की तबस्सुम हसन होंगी प्रत्याशी

टूटते टूटते बन गई बात! सपा और आरएलडी में हुआ समझौता

प्रदेश नम्बर वन हो जाएगा तो देश भी नम्बर 1 हो जाएगाः केशव प्रसाद मौर्य

‘दलितों के घर भोज’ से हो रही योगी सरकार की फजीहत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें