नए महामहिम के लिए संसद समेत देश की सभी 31 विधानसभाओं में सोमवार 17 को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान कर बाहर निकल रहे विधायकों(satish mahana) और सांसदों ने चुनाव, क्रॉस वोटिंग समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

मंत्री सतीश महाना का बयान(satish mahana):

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपी विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है।
  • इसी क्रम में योगी सरकार में मंत्री और कानपुर से भाजपा विधायक सतीश महाना भी मतदान के लिए पहुंचे थे।
  • मतदान कर बाहर आने के बाद मंत्री सतीश महाना ने सभी से रामनाथ कोविंद को वोट करने की बात कही।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि, रामनाथ कोविंद यूपी से हैं,
  • इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को रामनाथ कोविंद को वोट करना चाहिए।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, रामनाथ कोविंद की ही जीत होगी।

क्रॉस वोटिंग पर सतीश महाना का बयान(satish mahana):

  • मंत्री सतीश महाना ने आगे क्रॉस वोटिंग पर कहा कि, सभी अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ के मुताबिक मतदान करेंगे।

कानून मंत्री का बयान(satish mahana):

  • राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे कानून-मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी मीडिया से बात-चीत की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, सभी दलों का समर्थन मिल रहा है, NDA प्रत्याशी की बड़ी जीत होगी।

ये भी पढ़ें: मनोज पाण्डेय के चेहरे पर दिखा ‘पूछताछ’ का असर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें