अपनी विचारधारा एवं अपने क्षेत्र में सामाजिक , साहित्यिक और सांस्कृतिक स्तर पर कुछ चुनिंदा लोगों ने अपना ख़ास योगदान देकर देश को ऊंचे मुकाम पर पहुँचाया है। यही नही इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपने क्षेत्र में सफलता के नए आयाम भी रचे हैं। सत्यपथ परिवार की तरफ से ऐसे ही लोगों को ‘ सत्यपथ मीडिया आइकॉन अवार्ड-2016 से सम्मानित किया गया।

uttarpradesh.org पत्रकारों को  मिला ‘सत्यपथ मीडिया आइकॉन अवार्ड-2016’

इस मिडिया आइकॉन अवार्ड को पाने वाले   uttarpradesh.org के दो दिग्गज पत्रकार State Crime Reporter Sudhir Kumar , और Chief photojournalist Ashish Pandey भी हैं । जिन्होंने प्रदेश भर में अपनी कलम और अपने कैमरे का लोहा मनवाया है। सुधीर कुमार ने जहाँ अपनी कलम की ताकत से उत्तर प्रदेश प्रशासन को पल पल घाटते अपराध से सचेत कर उन्हें जागाये रखने का काम किया है । वहीँ आशीष पाण्डेय ने भी बरसते पत्थरों के बीच जा कर अपने फ़र्ज़ को अंजाम दिया है। सत्यपथ परिवार कि तरफ से ये अवार्ड गुरुवार शाम 6 बजे उमानाथ बलि प्रेक्षा गृह में दिया गया ।

[ultimate_gallery id=”40964″]

इनको मिला ‘सत्यपथ मीडिया आइकॉन अवार्ड-2016’

  • सत्यपथ द्वारा दिवंगत पत्रकार संतोष कुमार ग्वाला को समर्पित किया जा रहा है  ‘सत्यपथ मीडिया आइकॉन अवार्ड-2016’
  • जिसमे युवा मीडिया पत्रकारों में हमारे स्टेट क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार, चीफ फोटो जनर्लिस्ट आशीष पांडेय,
  • आशुतोष त्रिपाठी ,आर.के.पाल, अनूप चौधरी, अर्जुन साहू, नासिर हुसैन,संजोग वाल्टर, परवेज़ आलम,
  • सिराज अहमद, कवी तिवारी, रवि कुमार, लाल चन्द, शफरुद्दीन, अशरुल,
  • अनिल सैनी, जुऐब आलम, अक्षत दत्त जोशी, अभिषेक रस्तोगी, अनिरुद्ध,
  • शशांक, बलराम , रितेश सिंह, काविश अजीज़, संदीप रस्तोगी और आरिफ को सम्मानित किया गया।
  • इसके अलावा सोशल मीडिया पर आधारित हिंदी हास्य नाटक ‘ सोनम बेवाफ’ का मंचन भी किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें