उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एअरपोर्ट पर सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों के ख़ासा परेशानी का सामना करने पड़ रहा है. दरअसल अमौसी एयरपोर्ट पर खड़े सऊदी एयरलाइंस के टायर में कल उड़ान भरते समय खराबी आ गई थी जिसके चलते फ्लाइट रो रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें :अलीगढ़: रोडवेज के स्क्रैप घोटाले में दोषी अफसरों पर दर्ज हुआ मुकदमा!

अभी तक नही दूर हो पाई खराबी-

  • राजधानी लखनऊ से जद्दा जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
  • बता दें कि लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से कल सऊदी एयरलाइंस को रवाना होना था.
  • लेकिन सऊदी एयरलाइंस SV-897 विमान के टायर में कल उड़ान भरते समय खराबी आ गई थी.
  • ये खराबी अभी तक दूर नही की जा सकी है.

ये भी पढ़ें :नौगढ़: भारत मिशन के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित हुई परीक्षाएं!

  • जिसके चलते सऊदी एयरलाइंस के 160 यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • बता दें की इन यात्रियों को इस विमान से कल जद्दा के लिए रवाना होना था.
  • लेकिन विमान में खराबी आने से इन यात्रियों को अभी तक लखनऊ में रुकना पड़ा है.

ये भी पढ़ें :अलीगढ़: रोडवेज के स्क्रैप घोटाले में दोषी अफसरों पर दर्ज हुआ मुकदमा!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें