Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर के निर्दोष कुत्तों को बचाने के लिए LAWF ने निकाली बाइक रैली

सीतापुर में मारे जा रहे निर्दोष कुत्तो को बचाने के लिए लखनऊ में आज लखनऊ अनिमल वेलफेयर फ़ोरम ने बाइक रैली निकाली. बता दें कि सीतापुर में काफी दिनों से आदमखोर जानवर मासूम बच्चों पर हमले कर रहे हैं.

लखनऊ अनिमल वेलफेयर फ़ोरम ने निकाली बाइक रैली:

सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के हमले के बाद कई बच्चों की जाने जा चुकी हैं जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तमाम गांव के निर्दोष कुत्तों को भी मार दिया है।

वहीं मामले में शासन-प्रशासन की और से कोई ठोस कार्यवाही न होने के बाद, मामले पर गैर सरकारी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=CWtxOGCzCTY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/IMG-20180519-WA0026.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वहीं आज शनिवार की शाम लखनऊ एनिमल वेलफेयर फोरम ने घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा मारे गए तमाम निर्दोष कुत्तों को न मारे जाने की अपील के साथ लखनऊ के 1090 चौराहे से बाइक रैली निकाली।

उनका मानना है कि सर्कार कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है, जिसके वजह से निर्दोष बेजुबान कुत्तों को मारा जा रहा है।

वहीं रैली की आयोजक कामना का कहना है, हम रैली के माध्यम से लोगों को अवेयर करना चाहते हैं, और सरकार की आँखे खोलने का काम कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि उनके संगठन के सदस्य सीतापुर घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों से मिलने का काम कर रहे हैं, साथ ही उन्हें ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुत्ता एक सुरक्षा करने वाला जानवर है, न मारने वाला, वो कुत्ते नहीं हैं।

अभी तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है कि उनके पेट में बाल मिला हो या कुछ ऐसा टेस्ट मिला हो।

वहीं उन्होंने बताया कि सीतापुर घटना के बाद उसका प्रभाव अन्य प्रदेशों में भी है, उन्होंने बताया कि कल हैदराबाद में 150 कुत्ते मरे गए हैं, लखनऊ में 10 कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है।

एक भ्रामक स्थिति पैदा हो गयी है, सारा दोष कुत्तों पर मढ़ा जा रहा है। सभी साक्ष्य जंगली जानवर को ओर इशारा कर रहे हैं। इसलिए हम एक निष्पक्ष जाँच चाहते हैं।

Related posts

सपा ने अमरोहा चेयरमैन पद की उम्मीदवार घोषित किया

kumar Rahul
7 years ago

बसपा सुप्रीमो की बरेली और फिरोजाबाद में होंगी चुनावी जनसभाएं!

Divyang Dixit
8 years ago

जवाहर बाग कांड: 241 लोगों से अबतक हो चुकी है पूछताछ!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version