देश की उच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये जा रहे क़दमों को लेकर जवाब तलब करने को कहा है, जिसके लिए सुपीम कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर को तलब किया है।

4 सफ्ताह का दिया समय:

  • SC ने सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार को तलब किया है।
  • कोर्ट ने इस दौरान सुनवाई में पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर को निर्देश दिए हैं।
  • साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में 4 हफ्ते का समय दिया है।

एनजीओ की याचिका पर हुई थी सुनवाई:

  • सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी स्कूलों की बदहाली पर एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई की थी।
  • जिसके तहत राज्य सरकार को स्कूलों की बदहाली ठीक करने के आदेश दिए गए हैं।
  • SC ने राज्य सरकार से इस मामले में उठाये जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।
  • रिपोर्ट में सरकार को यह बताना होगा कि,
  • “सरकार ने अब तक इस समस्या के लिए क्या-क्या जरुरी कदम उठाये गए हैं”।

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को दी बधाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें