उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है।

सुनवाई को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए आदेश:

  • उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों में महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती का रुख अपनाया है।
  • साथ ही सुनवाई को जल्द से जल्द खत्म कर के मामले को निपटाने का आदेश दिया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मुजफ्फरनगर के जिला जज को मामले में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।
  • गौरतलब है कि, रेप पीड़ित महिलाओं ने कोर्ट में कहा था कि, ज्यादातर मामलो में कोई प्रगति नहीं हो रही है।
  • इसके अलावा पीड़ितों को मानसिक रूप से परेशान भी किया जा रहा है।
  • महिला पीड़ितों ने बताया कि, सुनवाई की गति बहुत धीमी है और आरोपियों को जमानत पर छोड़ा जा रहा है, जबकि पीड़ितों को न्याय की जगह तारीख मिल रही है।
  • वहीँ मामले में यूपी सरकार ने कहा है कि, पीड़ित महिलाओं को लेकर राज्य में जल्द सुवाई पक्ष में है और सुनवाई के लिए जो भी प्रस्ताव होंगे वह सरकार को स्वीकार होंगे।
  • मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान के करीब पांच मामले वहां की जिला अदालत में चल रहे हैं, जबकि अन्य एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है।
  • गौरतलब है कि, सभी मामलों में कुल 22 आरोपियों पर मुक़दमे दर्ज हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें