आज से स्कूल चलो अभियान शुरू हो रहा है. 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वाले बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मूलधारा से जोडऩे के लिए स्कूल चलो अभियान (school chalo abhiyan) की शुरूआत एक जुलाई से हो रही है. सीएम योगी ने दीपदान के जरिये इस अभियान का शुभारम्भ किया.

स्कूल चलो अभियान आज से:

  • स्कूल चलो अभियान आ से 31 जुलाई तक चलेगा.
  • कुकरैल इलाके में आज 11 बजे कार्यक्रम होगा.
  • इस कार्यक्रम के लिए स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने जन प्रतिनिधियों का पत्र लिखा है.
  • इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वृक्षारोपण भी किया.
  • ‘वन महोत्सव 2017’ के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया.
  • स्कूल चलो अभियान में जनपद स्तर से लेकर गांवों तक के जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाता है.
  • सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधायकों, सांसद को भी निमंत्रण भिजवाया था.
  • नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षद जिला पंचायत अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है.
  • वहीँ ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधानों को एक आमंत्रण पत्र भिजवाया था.
  • जिनका नए सत्र शुरू होने के बाद से अभी तक विद्यालय में नामांकन नहीं किया गया है, उनका नामांकन कराया जाएगा.
  • स्कूल चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें