प्राथमिक विद्यालय बना आवारा घूम रहे पशुओं का अड्डा ,बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित

राज्य सरकार 14 वे वित्त आयोग के माध्यम से सभी प्राथमिक विद्यालयो में पठन-पाठन सुचारू करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनवाने की पहल की थी |  महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दियावा गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात प्राथमिक विद्यालय का गेट खोलकर सीवान में घूम रहे छुट्टा पशुओं को विद्यालय परिसर में कैद कर गेट में ताला जड़ दिया।  मौके पर 100 नम्बर पुलिस उपरीक्षक मोरध्वज दुबे ,हल्का दरोगा हरिश्चंद्र सिंह ,ए बी आर सी सन्तोष तिवारी और राजस्व विभाग के प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहकर समस्या को हल करने का प्रयास किया मगर ग्रामीण मानने तैयार नहीं हुए।

  • जौनपुर :- प्राथमिक विद्यालय बना छुट्टा पशुओं का आवास,बच्चों की पढ़ाई बाधित
  • इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी
  • मंगलवार को विद्यालय की सफाई हो रही थी।पेंटर के पास स्कूल की चाभी थी।
  • परंतु यही बाउंड्री वाल आज छुट्टा पशुओं के लिए परेशान ग्रामीण ग्रामीणों द्वारा उनका आवास बना दिया जा रहा है।
  • ग्रामीणों का कहना है कि पशुओं के हमले में कई किसान घायल हो चुके हैं तथा फसल भी बर्बाद हो रही है।
प्रधानाध्यापक ने छुट्टा पशुओं को स्कूल परिसर में कैद देखा

चाभी को ग्रामीणों ने मांग लिया और रात में सीवान में घूम रहे छुट्टा पशुओं को विद्यालय परिसर में घुसाने के बाद गेट का ताला बंद कर दिया |  बुधवार को सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे प्रधानाध्यापक ने छुट्टा पशुओं को स्कूल परिसर में कैद देखा।

  • मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी,पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की ग्रामीणों से कई बार वार्ता की गई |
  • किन्तु ग्रामीण किसी बड़े अधिकारी के आकर कोई इंतजाम होने के बाद ही गेट का ताला खोलने पर अड़े हुए थे।
  • उनका कहना है कि पशुओं के हमले में गणेश(25)गौरीशंकरयादव(50)लल्लन(65)हरीलाल(55) घायल हो चुके हैं।
  • बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें