पिछले साल सिर पर बालू की बोरी उठाकर चर्चा में आये SDM अरविन्द कुमार (sdm arvind kumar) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अरविन्द की पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
सदर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा:
- शहर कोतवाली पुलिस ने बैरिया एसडीएम अरविन्द कुमार के खिलाफ पत्नी कल्पना के तहरीर पर मुक़दमा दर्ज किया है.
- वहीँ घनश्याम एवं सूरज कुमार पुत्र राधेश्याम तथा चिन्ता देवी पत्नी राधेश्याम के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.
- मामला धारा 323, 504, 506, 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू की गई है.
- वाराणसी जिले के कैथी चौबेपुर निवासी एसडीएम अरविन्द कुमार की शादी मऊ जनपद के सरायलखंसी क्षेत्र के इमलिया निवासी कल्पना से हुई है.
- पत्नी कल्पना ने अपने एसडीएम पति व उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है.
- कल्पना ने गाड़ी व 25 लाख रुपये मांगने तथा पूरा न कर पाने की दशा में मारने-पीटने, गाली के साथ-साथ धमकी देने का आरोप लगाया है.
- बलिया कोतवाली पुलिस ने कल्पना की तहरीर पर उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पूरे प्रकरण में एसडीएम अरविन्द कुमार ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है.
- साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
- उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.