बलिया में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बैरिया तहसील अंतर्गत दुबेछपरा के रिंग बांध की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इंजिनियर कुमार गौरव से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मदद के लिए मजदुर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. कटान रोकने के लिए जरुरी जियो बैग का इस्तेमाल अभी नही हो रहा है. इस बात पर कुमार गौरव ने कहा कि और भी जियो बैग का इंतजाम किया जा रहा है. हालाँकि जियो बैग ना डाले जाने से ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है.

flood affected

SDM अरविन्द कुमार ने सिर पर ढोयीं बोरियां: 

  • बता दें कि पूरी रात गाँव वालों ने मोर्चा संभाले रखा और फिर सुबह भी लगे हुए हैं.
  • गाँववालों का कहना है कि स्थानीय बचाव दल दिलचस्पी नही दिखा रहा है.
  • वहीं बैरिया क्षेत्र के SDM अरविन्द कुमार ने अपने कार्य के गाँव वालों का दिल जीत लिया.
  • कटान स्थल पर पहुंचकर लगातार कई घंटे तक वो मिट्टी से भरी सिर पर उठाकर ढोते रहे.
  • ये देखने के बाद कुछ अन्य लोगों ने भी आगे बढ़कर कटान स्थल पर बोरियां डालने का काम शुरू कर दिया.

dubeychhapra

गाँव के लोग बीती रात मौके पर डटे रहे जब प्रशासन ने गाँव खाली कराने का आदेश दे दिया था. गाँव वालों के अथक प्रयास के बाद अभी तक रिंग बांध सुरक्षित है. लेकिन खतरा अभी भी टला नही है. हालाँकि गंगा और घाघरा के घटते जल-स्तर के कारण थोड़ी राहत जरुर है लेकिन फिर भी कटान कम ना होना चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं प्रशासन की उदासीनता के बाद SDM अरविन्द कुमार के प्रयास ने लाज बचाने का काम किया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें