रक्षाबंधन का त्यौहार आज देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की सभी महिलाओं, बहनों और बेटियों को योगी सरकार ने आज के दिन विशेष सौगात दी है. रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग के द्वारा प्रदेश की सभी UPSRTC बसों में महिलाओं को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराइ गई है. लेकिन इसके बाद भी आलम ये हैं कि कानपुर एसडीएम बिल्हौर विनीत सिंह को योगी सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम की कोई जानकारी ही नही है.
ये है पूरा मामला-
- परिवहन विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर UPSRTC बसों में महिलाओं को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराइ गई है.
- ये सुविधा सिर्फ आज के लिए प्रदेश भर में लागू की गई है.
- ऐसे में कई स्थानों पर बस ड्राइवरों द्वारा खाली होंने के बाद भी बस न रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है.
- बता दें कि कानपुर की एक महिला ने बस ड्राइवरों और बस कंडक्टर की करतूत की एसडीएम बिल्हौर से शिकायत की है.
- महिला ने बताया कि आज महिलाओं के लिए आज प्रदेश भर में UPSRTC के बसें में निशुल्क सुविधा दी गई है.
- लेकिन इसके बावजूद बस ड्राईवर बसें नही रहे हैं.
- अगर बस रूकती है तो कंडक्टर द्वारा टिकेट के पैसे वसूले जा रहे हैं.
- महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि जिन लोगों को इस फ्री यात्रा की जानकारी नही उन्हें बस कंडक्टर बताते भी नही है.
- जिसके बाद उनसे बस का किराया वसूला जाता है.
- यही नही जिन्हें पता है उनसे भी बस कंडक्टर पैसा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.
- महिला ने इस बात की भी शिकायत कि की ऐसे में ऑटो वाले भी मनमानी पैसा वसूल रहे हैं.
- लेकिन हैरानी की बात तो तब हुई जब एसडीएम बिल्हौर ने सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम की जानकारी खुद महिला से मांगी.