डूडा के आवासों का एसडीएम ने किया निरीक्षण,विभागीय मिलीभगत से हो रही थी बंदरबाट

  •  मथुरा के कस्बा राया में डूडा द्वारा बनाए गए आवासों का एसडीएम महावन ने निरीक्षण किया  |
  • जहां आवासों में लोग रहते मिले |
शासन की मंशा है कि गरीब बेसहारा लोगों को एक आशियाना दिया जाए
  • जिससे कि उन्हे रहने के लिए घर मिल सके और वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें  |
  • इसी के चलते कस्बा राया में डूडा विभाग द्वारा करीब 48 आवास वर्षो पहले बनाए गए |
  • जिनका आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाना है |
  • आवंटन से पूर्व एसडीएम महावन उपमा पांडे ने स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां आवासों में लोगों का क़ब्ज़ा मिला  |
  • लोग वर्षों से विभागीय मिलीभगत से यहां रह रहे हैं |
  • एसडीएम उपमा पांडे ने बताया कि इन आवासों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाना है |
  • लेकिन जो लोग इनमें रह रहे हैं वह अपने पास रसीद बता रहे हैं |
  • जाहिर हैं कि डूडा विभाग ने हेराफेरी करके इन सरकारी आवासों पर लोगों का अवैध कब्जा जमा दिया |
  • अब सवाल इस बात का है कि आखिर जब इन आवासों को लॉटरी सिस्टम से आवंटित किया जाएगा तो फिर पूर्व के कब्जे को प्रशासन कैसे हटा पाएगा |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें