तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी का मजरा बाबा पुरवा में विवादित व सुर्खियों में रही साहू सिटी नामक कंपनी ने किसानों से आवंटन की जमीन कम मूल्य में खरीद कर उस पर राजस्व विभाग से परमिशन ना लेकर साथ ही ग्राम पंचायत में चल रही चकबंदी के चलते नियमों का उल्लंघन करते हुए साहू सिटी के मालिक नीरज साहू नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य करवा रहे थे। बीकेटी उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने काम को रुकवाया और उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बीकेटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से चल रहे साहू सिटी के कार्य को रुकवाया और सभी वाहनों के कागजात जमा करने के बाद जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीकेटी उप प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया साहू सिटी का काम रुकवा दिया गया है और पंचायत में चकबंदी के चलते किसी भी प्रकार का जमीनी निर्माण नहीं किया जा सकता मामले की जांच जारी है उचित कार्रवाई की जाए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें