उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 11 अप्रैल को राज्य सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है, गौरतलब है कि, योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग बीते 4 अप्रैल को आयोजित की थी।

इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी सरकर की दूसरी कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
  • जिसके तहत बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
  • गौरतलब है कि, योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक का आयोजन बीते 4 अप्रैल को किया था।
  • जिसमें सरकार ने राज्य के 9 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगायी थी।
  • मंगलवार को राज्य सरकार कैबिनेट मीटिंग में सभी प्राधिकरणों के CAG ऑडिट को मंजूरी मिल सकती है।
  • इसके साथ ही माइनिंग कमेटी भी अपनी रिपोर्ट कैबिनेट मीटिंग में पेश करेगा।
  • वहीँ बैठक में खनन नीति पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
  • राज्य सरकार 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की नीति को भी मंजूरी दे सकती है।
  • इसके अलावा 24 घंटे बिजली देने का MoU भी पेश किया जायेगा।
  • गौरतलब है कि, यह MoU राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच किया जायेगा।
  • बुंदेलखंड को पानी के विशेष पैकेज पर भी फैसला हो सकता है।
  • वहीँ किसानों के लिए भी सरकार पहली बार समर्थन मूल्य तय कर सकती है।
  • इसके साथ ही सरकार किसानों को आलू खरीद पर भी राहत देने की तैयारी कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें