उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान होने में कुछ ही दिन शेष हैं. ये चुनाव यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए होने हैं जिस पर सात चरणों में मतदान पूरे किये जायेंगे.जिसमे प्रथम चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जायेगा. इसके बाद क्रमशः 11 , 15  , 19  ,23  , 27 फ़रवरी , 4 मार्च  और 8 मार्च को बाकी चरणों के मतदात पूरे किये जायेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने आज दुसरे चरण के नामांकन की फाइनल लिस्ट कि जानकारी दी. बता दें कि नामांकन वापसी के आखरी दिन 75 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिया है.

दुसरे चरण में नामांकन वापसी के बाद 720 प्रत्याशी मैदान में

  • यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के नामांकन शुरू हैं.
  • इस दौरान आज दुसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
  • इस बात कि जांनकारी आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने दी.
  • टी0 वेंकटेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 के दुसरे चरण के नामांकन के लिए 896 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल  किये थे.
  • जिसमे से आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन 75 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए है.
  • जिसके बाद दुसरे चरण के लिए अब कुल 720 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.
  • दुसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी बिजनौर जनपद के बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र में है.
  • जबकि सबसे कम 04 प्रत्याशी धनौरा विधान सभा क्षेत्र में रह गए हैं.
  • इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि मुरादाबाद ग्रामीण में 17 , मुरादाबाद नगर में 16 तथा सहारनपुर नगर , नगीना , कांठ कुंदरकी , बदायूं , बहेडी तथा पलिया में 14-14 प्रत्याशी अब मैदान में रह गए हैं.

तृतीय चरण नामांकन की जांच के पश्चात 900 नामांकन पाए गए वैध

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में आज नामांकन की जांच के पश्चात 900 नामांकन वैध पाए गए .
  • उन्होंने बताया कि आज नामांकन की जांच में 217  नामांकन रद्द किए गए है.
  • टी0 वेंकटेश ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त फर्रूखाबाद में सभी 26 नामांकन वैध पाए गए हैं.
  • उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ में 04 नामांकन रद्द होने के बाद केवल 03 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए.
  • टी0 वेंकटेश ने बताया कि मैनपुरी जनपद के भोगॉव क्षेत्र में अभी नामांकन पत्रों की जांच जारी है.
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि चतुर्थ चरण में नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :निर्वाचन आयोग ने लगाई एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर रोक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें