भदोही की 7 निकायों में दूसरे चरण के मतदान में कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी।

निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तेजी से इन दिनों तैयारियों में जुटी है भदोही जनपद की 7 निकायों में दूसरे चरण में मतदान होना है ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री राजेश तिवारी भदोही पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की है वहीं उन्होंने पहलवानों के द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के प्रकरण में मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो।

भदोही पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि पहलवानों ने जिस तरह से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए हैं ऐसे में सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए थी अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर कार्रवाई हो रही है यह बहुत दुखद घटना है जो पहलवान देश के लिए मेडल लाए और देश का नाम रोशन किया वह आरोप लगा रहे हैं इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं है । पूरे प्रकरण में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए वही निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने गोपीगंज में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और पदाधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री ,मंत्री सब प्रचार में जुटे हैं इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी को अब लग रहा है कि वह चुनाव हार रही है।
बाइट – राजेश तिवारी – कांग्रेस नेता

रिपोर्ट. गिरीश पाण्डेय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें