प्रयागराज:-माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के रहस्य से आज उठ सकता है पर्दा

आज आएगी एफएसएल की जांच रिपोर्ट,

शाम तक आएगी एफएसएल की रिपोर्ट,

शुरुआती जांच में यह लगभग साफ हो गया है कि खून किसी इंसान का ही था,

खून के सैंपल में इंसानी हीमोग्लोबिन होने की जानकारी मिली है,

पुलिस को आशंका है कि अतीक के दफ्तर में किसी महिला के साथ कोई घटना हुई है,

महिला पर या तो चाकू से हमला किया गया है या फिर उसने खुदकुशी की कोशिश की है,

पुलिस ने अतीक के दफ्तर के आसपास के दो दर्जन से ज्यादा अस्पतालों और क्लीनिक में भी पड़ताल की है,

2 दिन पहले अतीक के दफ्तर में खून सने कपड़े खून लगा चाकू और कई जगहों पर खून के धब्बे पाए गए थे,

दुपट्टे और साड़ी में खून लगा होने और चूड़ियों के टुकड़े मिलने से किसी महिला के साथ कोई घटना होने की आशंका जताई जा रही है,

पुलिस ने दफ्तर को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पहरा लगा दिया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें