बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बनाया गया अनुश्रवण समिति का सचिव

गाजियाबाद।  विधानसभा चुनाव में लोनी विधानसभा में बड़े अंतर से कमल खिलाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का उत्तर प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ना तय है। वहीं दूसरी तरफ लोनी विधायक की जनता के बीच में लोकप्रिय तेजतर्रार कार्यशैली की खबर प्रदेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचती रहती है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की अध्यक्षता में पहली बार बनाए गए अनुश्रवण समिति का सचिव बनाया गया है।

समिति को लोनी विधायक के अनुभवों का मिलेगा फायदा: हृदयनारायण दीक्षित

विधायक को समिति में सचिव बनाए जाने पर समिति के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बधाई देते हुए कहा कि समिति को लोनी विधायक के अनुभव का फायदा मिलेगा। ज्ञात हो कि अनुश्रवण समिति पूरे भारत में पहली समिति है जिसे मंत्रियों एवं अधिकारियों के जनविरोधी कार्यशैली पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया है।

प्रदेश सरकार का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है ‘अनुश्रवण समिति’

अनुश्रवण समिति के द्वारा प्रदेश सरकार उन मंत्रियों एवं अधिकारियों के जनविराधी रवैये पर लगाम लगाना चाहती है जिसके कारण सरकार की जनता में नकारात्मक छवि बनती है। गरीब, शोषित, किसान, वंचित एवं दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित सभी विषयों को यह समिति देखेगी। समिति के पास अधिकार होगा कि ऐसे किसी भी जनविरोधी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लोगों की समस्याओं एवं पत्रों पर कार्रवाई न करने वाले सरकार के सभी विभाग के मंत्रियों एवं सभी विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विधानसभा में तलब कर उनसे जवाब लेकर उक्त विषयों का निपटान किया जा सकें। साथ ही उन अधिकारियों पर भी इस समिति से लगाम लगेगी जो जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए जनहितकारी एवं लोककल्याणकारी विषयों पर टालम- टोल करते हुए नजर आते है।

योजनाओं का सीधे- सीधे मिल सकें लाभ

विधायक नंदकिशोर ने समिति में सचिव बनाए जाने पर कहा कि इस समिति को बनाए जाने के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि राज्य में सुशासन एवं लोककल्याण का राज स्थापित हो और अंत्योदय से भारत उदय के भाव के तहत समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को भी प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधे- सीधे लाभ मिल सकें और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को और प्रभावी एवं जनता के प्रति समर्पित बनाया जा सकें, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्णत कर्तव्य निष्ठा से पालन करूंगा और शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें