यूपी के शामली जिले में अलविदा जुमें की नमाज के दौरान माहौल खराब करने के उद्देश्य से बाइक सवार दो बदमाशों ने शांति व्यवस्था के लिए तैनात पीएसी के दो जवानों पर हमला (attack on PAC jawan) बोल दिया। हमले में दोनों जवान घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- सीडीओ को कहा पब्लिक सर्वेंट तो करवा दिया गिरफ्तार!

  • पुलिसकर्मियों पर हमले की वारदात भीड़-भाड़ के बीच हुई।
  • आरोपी अपने मंसूबों का अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
  • पुलिस ने घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर में ढ़ही पक्की दीवार, मासूम बच्चे की मौत!

क्या है पूरा मामला

  • दरअसल मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के बाद बाजार का है।
  • यहां पर गुरूवार को अलविदा जुमें की नमाज के दोरान दोपहर में शहर की जामा मस्जिद के पास पीएसी के दो जवान नमाजियों की सहूलियत के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।
  • पीएसी के जवान शहर की जामा मस्जिद की ओर बढ़ रहे ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर रहे थे।
  • इसी बीच दो युवक, जिनमें से एक के हाथ में लाठी थी, पीएसी के जवानों की ओर दौडते हुए पहुंचे।
  • आरोप है कि दोनों युवकों ने मौके पर ड्यूटी दे रहे पीएसी के जवानों पुरूषोत्तम और महावीर पर अचानक हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने GST से किसानों को दी एक और चोट: रालोद!

  • पीएसी के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों की हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया देने के बजाय उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
  • लेकिन माहौल खराब करने की मंशा के तहत आए आरोपी जवानों पर लाठी से वार करते रहे।
  • इसी बीच मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की क्यूआरटी टीम ने दोनों घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- प्रेमी को छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने थाने में किया हंगामा!

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि जवानों को पीटने वाले जो भी थे वह सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
  • उसी सीसीटीवी फुटेज को निकाला गया।
  • जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
  • शीघ्र ही (attack on PAC jawan) आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने बैठक में जताई नाराजगी, अफसरों के कसे पेंच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें