उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश भाटी ने पार्टी की झांसी संयोजिका दीपमाला सिंह कुशवाहा से मुलाकात करते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

इस दौरान उन्होंने संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाए और किस तरह से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाया जाए इस विषय पर भी चर्चा की.

जनता को मिलेगी नई दिशा-दीपमाला

झांसी जिले में आए सेक्युलर मोर्चा के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश भाटी से हुई चर्चा के बारे में बात करते हुए दीपमाला कुशवाहा ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव गरीबों के हम दर्द है.

जब उन्होंने देखा कि भाजपा शासन में गरीबों का शोषण हो रहा है.

नौ जवान बेरोज़गार भटक रहा है. तब इस नई पार्टी को बनाने का फैसला शिवपाल सिंह यादव ने लिया.

उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर उनके इस प्रयास को प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाएंगे. जिससे आने वाले समय मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के द्वारा जनता को नई दिशा मिलेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें