समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाकर शिवपाल यादव पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं। शिवपाल यादव पहले ही इस मोर्चे के यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं जिसके तहत वे इन दिनों प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच सपा समर्थकों को उम्मीद है कि जल्द ही पार्टी में सब कुछ ठीक होगा और परिवार एकजुट हो जाएगा। इसी क्रम में आगरा पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रवक्ता अरविंद यादव ने मीडिया से बातचीत में सपा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बड़ा खुलासा किया है।

आगरा पहुंचे सेक्युलर मोर्चा के प्रवक्ता :

ताजनगरी में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की एक बैठक आयोजित हुई थी जिसमें प्रवक्ता अरविंद यादव शामिल हुए। इस दौरान प्रवक्ता अरविंद ने मीडिया से बातचीत में सपा को अस्तित्वहीन और निराधार पार्टी बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी का सपा से किसी तरह का नाता नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा परिवार के विरुद्ध प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रण युद्ध और धर्म युद्ध मे कोई अपना नहीं होता और यह भी अभी नही कह सकते कि वहां पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा। बाकी इस पर अंतिम निर्णय शिवपाल यादव लेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

जल्द गठित होगी कार्यकारिणी :

मीडिया से बात करते हुए अरविंद यादव ने कहा कि हमारी पार्टी की जल्द हर जिले और शहर की कार्यकारिणी गठित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ताजनगरी में कार्यालय खुलना भी लगभग तय हो गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बाद जनता के लिए सबसे विश्वसनीय पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा है। मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्टी आगे तय करेगी। वहीं इस बैठक का आयोजन करने वाले नितिन कोहली ने कहा कि यह बड़ी बैठक होती तो हल्ला होता और काफी भीड़ होती लेकिन ये एक शिष्टाचारिक भेंट है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें