उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों का आगाज अगले साल की शुरुआत में किये जाने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी भी 3 नवम्बर से अपने चुनावी अभियान को शुरू कर रही है। सीएम अखिलेश यादव ने भी अधिकारियों को उनकी सभी योजनाओं के निर्माण को जल्द ख़त्म कर देने के निर्देश दिए है। सीएम की ऐसी ही यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने की एक योजना है Dial 100…

24 घंटे काम करेगी डायल 100 :

  • सीएम अखिलेश यादव की महत्‍वकांक्षी योजना यूपी डायल 100 का निर्माण तेजी से हो रहा है।
  • बीते दिन डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी डायल 100 के कॉल सेंटर के अन्दर की एक तस्‍वीर ट्वीट की है।
  • तस्वीर को देख कर पता चल जाएगा कि यह कितना भव्य होने वाला है।

  • इससे 100 नंबर मिलाने पर 10-20 मिनट में पुलिस मौके पर मदद के लिए पहुंच जायेगी।
  • इसके लिए प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 3200 चार पहिया वाहन एवं 1600 दो पहिया वाहन लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : वीडियो : सीएम अखिलेश यादव एक और वीडियो हुआ वायरल!

  • साथ ही सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा जिससे हर वाहन की सही लोकेशन मिल सके।

dial 100 call center picture

  • इसके लिए लखनऊ में अल्ट्रा-मॉडर्न कंट्रोल रूम भी बन रहा है।
  • डायल 100 के आगरा व वाराणसी में 2 कंट्रोल रूम बने हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डायल 100 का रिस्पॉन्स टाइम 4 पहिया वाहन के लिए 20 मिनट रखा गया है।
  • इसमें जल्द ही एंबुलेंस, फायर सर्विस, राजमार्ग पुलिस, वीमेन पावर लाइन, स्वास्थ्य सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा।
  • लखनऊ सेंटर की सेवाओं में लिमिट से ज्यादा टेलीफोन कॉल होने की स्थिति में ये सेंटर 24 घंटे खुद काम करेंगे।

यह भी पढ़े : लखनऊः 90 पुलिस उपमहानिरक्षकों (SI) का गैर जनपद तबादला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें