Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई

sensation-spread-when-a-skeleton-was-found-in-mathura

sensation-spread-when-a-skeleton-was-found-in-mathura

मथुरा- थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई

मथुरा-

थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई हैं। अब यह उजागर होना बाकी है कि यह कंकाल और कपड़े किसके हैं। यह खुलासा डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगा। वहीं इसी गांव की ही भूरा की 14 वर्षीय पुत्री रेखा घर से आवारा जानवरों से खेत की रखवाली को जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने 30 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उस समय खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने बाजना पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नौहझील-गौमत मार्ग को जाम कर दिया था। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने परिजनों को लड़की ढूंढने को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया था।
सोमवार शाम गायब लड़की के परिवारीजन अपने खेत में खड़ी सरसों की फसल को काटने में लगे हुए थे तभी समीप ही दूसरे खेत में परिवारीजनों को गायब लड़की के कपड़े दिखे। परिवारीजनों में इसे देखकर सनसनी फैल गई और गहन खोजबीन की तो उसके थोड़ी दूर ही कटे हुए बाल मिले। इसकी सूचना परिवारजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और खोजबीन शुरू कर दी थोड़ी दूर ही सरसों के खेत में मानव कंकाल पड़ा पाया गया। रेखा के पिता ने कंकाल के पास कपड़ों और बालों आदि से पहचान कर उसको अपनी पुत्री के होने का दावा किया है। पुलिस ने कंकाल और कपड़ो को सील कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इसके अलावा हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी कराए जाने की तैयारी है जिससे कंकाल के बारे में साफ हो सकेगा।

Report- Jay

Related posts

मजदूरों एवं किसानों से वसूली करवा रही भाजपा: रालोद!

Sudhir Kumar
8 years ago

डीएम ने कहा रोडवेज बस में सवारियों के लिये भगवान जैसा होता है ड्राईवर

Sudhir Kumar
7 years ago

एसएसपी कोर्ट में तलब, SDM सहित कई अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version