Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई

मथुरा- थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई

मथुरा-

थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई हैं। अब यह उजागर होना बाकी है कि यह कंकाल और कपड़े किसके हैं। यह खुलासा डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगा। वहीं इसी गांव की ही भूरा की 14 वर्षीय पुत्री रेखा घर से आवारा जानवरों से खेत की रखवाली को जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने 30 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उस समय खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने बाजना पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नौहझील-गौमत मार्ग को जाम कर दिया था। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने परिजनों को लड़की ढूंढने को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया था।
सोमवार शाम गायब लड़की के परिवारीजन अपने खेत में खड़ी सरसों की फसल को काटने में लगे हुए थे तभी समीप ही दूसरे खेत में परिवारीजनों को गायब लड़की के कपड़े दिखे। परिवारीजनों में इसे देखकर सनसनी फैल गई और गहन खोजबीन की तो उसके थोड़ी दूर ही कटे हुए बाल मिले। इसकी सूचना परिवारजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और खोजबीन शुरू कर दी थोड़ी दूर ही सरसों के खेत में मानव कंकाल पड़ा पाया गया। रेखा के पिता ने कंकाल के पास कपड़ों और बालों आदि से पहचान कर उसको अपनी पुत्री के होने का दावा किया है। पुलिस ने कंकाल और कपड़ो को सील कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इसके अलावा हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी कराए जाने की तैयारी है जिससे कंकाल के बारे में साफ हो सकेगा।

Report- Jay

Related posts

गैस सिलेंडर फटा, तीन मासूम समेत 6 झुलसे

Bharat Sharma
7 years ago

फतेहपुर: टीला ढहने से एक महिला की दबकर मौत, तीन घायल

Short News
6 years ago

ब्लाक प्रमुख के भतीजे हर्षवर्धन सिंह और उनकी पत्नी की हादसे में हुई मौत

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version