राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना पुलिस ने सीरियल किलर सलीम-स्तम-सोहराब गैंग के शार्प शूटर सहित कई बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा है। पुलिस का दावा है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। पुलिस इन सभी पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। (Sharp shooter arrested)

डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस

7 शार्प शूटर गिरफ्तार जबकि 2 फरार

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सरोजनीनगर पुलिस ने एसटीएफ की मदद से संयुक्त रूप से सीरियल किलर सलीम-रुस्तम-सोहराब के फरार चल रहे शार्प शूटर रवि गौतम, महतारुब, संजू सहित 7 कई बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस

  • पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
  • इनके दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
  • वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलहे, स्मैक व गांजा भी बरामद किया है।
  • पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। (Sharp shooter arrested)

भाजपा नेता गोरखनाथ पाण्डेय के बेटे सहित 4 को गैंगरेप में उम्रकैद की सजा

भाई की मौत का बदला लेने के लिए बने सीरियल किलर?

  • राजधानी के लिये मुसीबत का सबब बन रहे सीरियल किलर भाइयों सलीम- रुस्तम- सोहराब गैंग का नाम अपराध की दुनिया में तब आया जब तीनों की तावड़तोड़ कई हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया।
  • वर्ष 2005 में कैंट के लकड़ी मोहाल निवासी जावेद को तीन स्थानीय कसाइयों ने मौत के घाट उतार दिया था। (Sharp shooter arrested)
  • जावेद की मौत से भड़के उसके तीनों भाइयों सलीम, रुस्तम और सोहराब ने जावेद की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को हुसैनगंज के उदयगंज, हसनगंज के डालीगंज और मड़ियांव इलाके में महज 45 मिनट के भीतर ताबड़तोड़ ढंग से मौत के घाट उतार दिया था।

बाराबंकी में करवाचौथ का चांद देखने निकली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

एसएसपी को फोन करके करते थे हत्या

  • सीरियल किलर भाई तत्कालीन एसएसपी आशुतोष पांडेय को फोन कर हत्या करने की सूचना देकर चुनौती देते थे कि वे उस शख्स को बचा सकते हैं तो बचा लें।
  • पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को बचाने की कोशिश भी की लेकिन, सलीम, रुस्तम और सोहराब ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें एक- एक कर मौत के घाट उतार दिया था।
  • इसके बाद से सलीम- रुस्तम- सोहराब ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और जुर्म की दुनिया में गहरे उतरते चले गए।
  • तीनों भाई बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगने लगे।
  • उन्हें जान- माल की सलामती के लिये रंगदारी देने पर मजबूर किया जाने लगा।

पीजीआई में छात्रा और विकासनगर में बीटेक छात्र ने लगाई फांसी

तीनों भाई चारबाग के वेटिंग रूम में लगाते थे गुर्गों का दरबार

  • रंगदारी और लूटपाट के बाद 2011 में इन भाइयों ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम शुरू किया।
  • उन्होंने वजीरगंज में सैफी हत्याकांड को अंजाम दे डाला।
  • इसके बाद से सलीम- रुस्तम- सोहराब ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से ही राजधानी में अपने गुर्गो की मदद से वारदातों को अंजाम दिलवाना शुरू कर दिया।
  • कैंट के पूर्व पार्षद श्याम नारायण पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की अमीनाबाद जैसी भीड़भाड़ भरी जगह पर सरेशाम हत्या इसी का उदाहरण है।
  • तीनों के खिलाफ दर्ज दर्जनों मुकदमों मे पेशी पर हाजिर करने के लिये तीनों भाइयों को दिल्ली पुलिस राजधानी लेकर आती थी।
  • जहां इस दौरान तीनों भाई चारबाग रेलवे स्टेशन वेटिंग रूम में दरबार लगाते और गुर्गो को जरूरी निर्देश देते। (Sharp shooter arrested)
  • इस दौरान जो भी पुलिसकर्मी उन्हें ऐसा करने से रोकता उसे, तीनों भाई धमकी देते।
  • मामला कोर्ट की जानकारी में पहुंचने के बाद अक्टूबर 2013 में जिला जज केके शर्मा ने सीरियल किलर भाइयों को पेशी पर हाजिर करने पर रोक लगा दी।
  • उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए करवाने का निर्देश दिया गया।

मध्य कमान अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

कई शार्प शूटर हो चुके गिरफ्तार

  • पिछले साल 15 दिसंबर को कैंट एरिया में सीएम की फ्लीट गुजरने से पहले टीएसआई हरेंद्र कुमार ने सलीम- रुस्तम- सोहराब गैंग के मेंबर सोनू को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया।
  • यह पिस्टल चिनहट निवासी राहुल शर्मा उर्फ विक्की की थी।
  • वह इस पिस्टल के जरिए एक शख्स की हत्या करने वाला था। (Sharp shooter arrested)
  • इसके अलावा सदर में रंगदारी देने से इनकार करने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने वाले गैंग के तीन अन्य शूटर्स शोएब उर्फ मानू, रिंकू और नीटू को गिरफ्तार किया गया।
  • इसके अलावा कई अन्य शूटर भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें