कानपुर शहर में गुरूवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 7 कर्मचारियों और एक कार ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी नये नोटों को बदलने की ट्रेनिंग से घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

  • बैंक कर्मचारी घाटमपुर से नोट बदलने की ट्रेनिंग कर एक मारुति वैन से कानपुर लौट रहे थे।
  • बिधनू के पास ही एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
  • इस टक्कर में कार पास के एक नाले में गिर गई।
  • बाद में ट्रक भी कार के ऊपर नाले में गिर पड़ा।
  • जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।
  • सुबह करीब 3 बजे सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस सड़क हादसे में मरने वाले SBI के कर्मचारियों के नाम नवीन श्रीवास्तव, राहुल, सोहन लाल शुक्ला, अशोक तिवारी, उत्तम कुमार, अजय तिवारी, SBI की एक ब्रांच के मैनेजर रूपेंद्र सिंह हैं। कार ड्राइवर का नाम भरत लाल था। इस सड़क हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें