उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में नकली शराब पीने से करीब दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।

एसएचओ और सर्किल ऑफिसर को निलंबित किया गया:

  • उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में नकली शराब पी कर कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।
  • जहरीली शराब पीने के बाद करीब 17 लोगों की मौत हो गयी है।
  • घटना के बाद प्रशासन ने अलीगंज थाना के एसएचओ और सर्किल ऑफिसर को निलंबित कर दिया है।

मरने वाले की संख्या पहुंची 19:

  • उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 17 से 19 पहुँच गयी है।
  • वहीँ करीब दो दर्जन लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किये गये हैं।

जहरीली शराब का असर पहुंचा फर्रुखाबाद:

  • सूबे के एटा जिले की जहरीली शराब का असर फर्रुखाबाद तक पहुँच गया है।
  • फर्रुखाबाद के भी 2 युवकों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी है।
  • वहीँ 2 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सरकार ने मुआवजे की घोषणा की:

  • एटा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालो के परिजनों को सरकार ने मदद की घोषणा की है।
  • डीएम अजय यादव ने जानकारी दी कि, सरकार मरने वालों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी।
  • वहीँ घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे।

पिछले साल भी हो चुकी है वारदात:

  • जहरीली शराब से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • पिछले साल जनवरी में लखनऊ-उन्नाव से सटे मलिहाबाद में भी जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत हो गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें