Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मैकडोनल्ड के कई आउटलेट हुए बंद, मचा हड़कंप

mcdonalds outlet

मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. यूपी के कई शहरों में मैकडॉनल्ड बर्गर की दुकानें अचानक बंद हो गई हैं. राजधानी की बात करें तो यहाँराजधानी के सभी आउटलेट बंद हैं. वहीँ नोएडा में भी कमोवेश यही स्थिति है. उत्तराखंड के दोनों आउटलेट बंद किए गए हैं. ख़बरों के मुताबिक, मैकडॉनल्ड और इंडिया फ्रेंचाइज में विवाद उत्पन्न हो गया है और यही कारण है राजधानी के सभी आउटलेट बंद हैं.

राजधानी के सभी आउटलेट बंद

वहीँ दिल्ली में भी ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि करीब 40 आउटलेट बंद बताये गए हैं. आपसी खटपट और लाइसेंस रीन्यू नहीं होने की ख़बरें आ रही हैं. यही हाल है यूपी का जहाँ बर्गर प्रेमियों में निराशा देखने को मिल रही है. 80 फीसदी आउटलेट अचानक से बंद होने से कई लोग परेशान दिखाई दिए हैं. वीक डे होने के कारण मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट में भारी भीड़ रहती है.

कई आउटलेट बंद होने की ख़बरें

लखनऊ के सभी मैकडॉनल्ड आउटलेट बंद हो गए हैं. दिल्ली और यूपी में 47 आउटलेट बंद हो चुके हैं. उत्तराखंड के दोनों आउटलेट बंद किए गए हैं. खराब गुणवत्ता और कम्पनी के बीच विवाद को इसका कारण बताया जा रहा है. कनाट प्लाजा रेस्टोरेंट और मैकडी में झगड़े की ख़बरें हैं. कहा जा रहा है कि सप्लायर ने भी अचानक से आपूर्ति रोक दी है. तो सवाल उठ रहे हैं कि अब नहीं मिलेगा मैकडॉनल्ड का बर्गर?  क्या अब नहीं मिलेगा मैकपफ, मैकआलू, मैकटिक्की, चिकन बर्गर भी नहीं मिलेगा?

पहले भी बंद हो चुके हैं आउटलेट

मेरठ, नोएडा और राजधानी में कई आउटलेट बंद होने की ख़बरों से हडकंप मच गया है. दिल्ली में आउटलेट बंद होने की ठोस वजह तो नहीं सामने आई है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि इसके पीछे कहीं न कहीं पार्टनरशीप को लेकर विवाद हो सकता है. ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है. जून में भी कई मैकडॉनल्ड आउटलेट अचानक ही बंद हो गए थे.

बिना इजाजत नहीं बजेगा लाउडस्पीकर, क्योंकि हाई कोर्ट को ‘पीस’ पसंद है

Related posts

राजेश साहनी ने की थी आत्महत्या, एडीजी ने जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी

Sudhir Kumar
7 years ago

आजम खान ने बयां किया दर्द, कहा अमर सिंह की वापसी एक दुःखद प्रकरण

Kamal Tiwari
9 years ago

राहुल गाँधी बाराबंकी के दौरे पर, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version