Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

टूटी पटरी से निकली कई ट्रेनें, बड़ा हादसा टला

several trains running on broken track

several trains running on broken track

मुग़लसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि टूटी हुई पटरी के उपर से ट्रेन निकल रही है टूटी पटरी में ट्रेन का पहिया निकलने पर पटरी में हरकत को देखा जा सकता है. बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा होने से टला, एक- के बाद एक कई ट्रेनें टूटी पटरी से गुजर गई . मामले को आगे बढता देख मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है. रेल हादसे व लापरवाही सामने आने के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- धूमधाम से मनाया गया कल्याण सिंह का 85वां जन्मदिन

हावडा – दिल्ली रुट महत्वपूर्ण स्टेशन है…

मुगलसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां टूटी हुई पटरी से कई ट्रेनें गुजर गई. मामला मुगलसराय स्टेशन प्लेटफार्म न.3 का है जहां पर पटरी चटकी मिली है.यह रुट हावडा दिल्ली रेल रुट का महत्वपूर्ण स्टेशन है, मुगलसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी चूक है, मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया. यूपी में रेलवे प्रशासन भगवान भरोसे है यहा आए दिऩ कोई – ना कोई बड़ा हादसा होते – होते बचता या फिर यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है. रेलवे हर बार कोई नया बहाना बताकर मामले को टाल देता है. आखिर कबतक यात्रियों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा.

इससे पहले भी हुए है बड़े रेल हादसे

इससे पहले भी कई बड़े रेल हादसे हुए जिनमें या तो यात्रियों की जान गई या उन्होंने बहुत कुछ गवांया है, रेलवेकर्मी, रेल प्रशासन रोज कोई ना कोई नया बहाना बनाकर मामले को टाल देते है. आए दिन रेलवे की कोई ना कोऩ कमी सामने आ ही जाती है कभी रेलवे की पटरी टूटी मिलती है तो कभी पटरी की क्लिप्स गायब मिलती है जिससे बड़ी घटना भी हो सकती थी लेकिन रेलवे को इसकी कोई परवाह नही है.

हावडा दिल्ली रुट पर टूटी पटरी से निकती ट्रेनों का वीडियों वायरल होने के बाद रेलवे के कर्मचारीयों में हलचल हुई जिसके बाद अधिकारी लीपापोती में जुट गए, मरम्मत कार्य को शुरु कर दिया गया, साथ ही ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया.

Related posts

अमेठीः रात में आपात कालीन कक्ष में लटका रहा ताला

Bharat Sharma
6 years ago

बाराबंकी: यात्रियों से भरी बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत 5 घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

वकील की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कार में सवार दो वकील गायल, विरोध करने पर वकीलों को ट्रक मालिक ने ट्रक चालक ने दौड़ा-दौड़ा पीटा, ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कलेक्ट्रेट के सामने हुई सड़क दुर्घटना.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version