उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तहसील महावन क्षेत्र में स्थित कई गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे है तो वहीं खारे पानी के चलते ज़मीन भी बंजर होती जा रही है. 
  • सरकार कह रही है कि किसानों की आय दोगुना करेंगे।जिसके लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।लेकिन योजनाएं फाइलों तक ही सीमित रह गयी हैं।
  • मथुरा में स्थित एक गाँव है खजूरी जहाँ लगातार ज़मीन ऊसर होती जा रही हैं।
  • लेकिन कोई भी सरकारी पहल नही दिख रही।

  • गांव के किसान राजन सिंह ने बताया कि रज़वाहों में कई वर्षो से सफाई नही की गई है.
  • न ही साफ़ पानी आया हैं और गाँव मे पानी ऐसा है कि यदि कोई चिड़िया भी पीले तो मर जाये।
  • किसान फ़सल बोते हैं लेकिन उसमें आधी अधूरी ज़मीन पर ही फसल उग पाती है।
  • पानी ज़्यादा खारा होने से कई गाँवों में ज़मीन ऊसर हो रही है।
  • परंतु इस ओर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नही दे रहा हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें