मेरठ- मेरठ के बड़े होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा कर पुलिस हिरासत में एक दर्जन युवक युक्तियां आई है जहां पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए हैं उन्हें थाने ले गई सेक्स रैकेट मेरठ में भी बड़े पैमाने पर सक्रिय था.

  • जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी।
  • यहां के बेगम पुल पर एक बड़े होटल में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में एक दर्जन युवक युवतियों को हिरासत में लिया है।

जिस्मफरोशी के चल रहे धंधे की सूचना पर सीओ सदर ने महिला पुलिस टीम के साथ की छापेमारी

  • मेरठ सेक्स रैकेट सक्रिय होने की खबर काफी दिनों से पुलिस को थी
  • लंबे समय से पुलिस भी इसका खुलासा करने की कोशिश में लगी हुई थी।
  • लालकुर्ती थाना  क्षेत्र के बेगम पुल पर होटल में जिस्मफरोशी जोरों से चल रहा था।
  • जहां पुलिस ने जिस्मफरोशी के चल रहे धंधे की सूचना पर सीओ सदर के साथ महिला पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की
  • जिसमें होटल में से करीब दर्जनभर युवक युक्तियां पकड़े गए
  • साथी पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर होटल के अंदर ही पूछताछ की
  • इसके बाद पुलिस ने सभी को थाने ले गई।
  • अग्रिम कार्रवाई में जुट गई
  • आपको बता दें छापेमारी की सूचना बिना स्थानीय पुलिस को दिए सीओ सदर ने महिला पुलिस टीम के साथ छापा मारा।।

 देह व्यापार के धंधे के लिए होटल के कमरों का किया जा रहा था इस्तेमाल पुलिस को थी काफी दिनों से नजर

  • एचपीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि देह व्यापार के धंधे के लिए इस होटल के कमरों का बकादा  इस्तेमाल किया जा रहा है
  • टीम इस होटल पर कई दिनों से अपनी निगरानी रखी हुई थी
  • जिसके बाद आज दबिश दी गई
  • कार्रवाई में बड़ी संख्या में  युवक युवतियां मौके से पकड़े गए हैं
  • थाने में पूछताछ के बाद सारी जानकारी सामने आएगी

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें