यूपी के हरदोई जिला में शादी का झांसा देकर एक युवती का चार साल तक लगातार शारीरिक शोषण किया गया। कई साल शोषण के बाद भी शादी न करने पर युवती ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक के विरुद्ध एफआईआर नहीं दर्ज की है। जबकि पीड़िता उन्नाव से लेकर हरदोई तक पुलिस अधिकारियों के यहां गणेश परिक्रमा लगा रही है। लेकिन लापरवाह पुलिस मुकदमा दर्ज करने से हाथ पीछे खींच रही है।

जानकारी के मुताबिक, हरदोई की कोतवाली कछौना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता युवती एएसपी ज्ञानंजय सिंह के पास मंगलवार को पहुंची और अपनी बात बताई। युवती ने बताया कि उसके ही गांव में उन्नाव जनपद के युवक की रिस्तेदारी है। जिसके चलते वह उसके गांव आता था और उसके घर भी आ जाता था।

युवती का आरोप है कि इसी बीच आरोपी युवक ने उससे शादी का झांसा देकर नजदीकी बढ़ा ली और फिर शारीरिक शोषण करने लगा। चार साल से वह किसी न किसी तरह टरकाता रहा, लेकिन शादी नहीं की जब उसने दबाव बनाया तो शादी से इन्कार कर दिया। युवती ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई तो सुलह करते हुए छह माह का समय दिया और कहा कि शादी कर लेंगे। लेकिन अब धमकी देता घूम रहा है। युवती एक माह से उन्नाव और हरदोई पुलिस के यहां चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नही की जा सकी है। इस संबंध में एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

………………………………………………………………………………..

Web Title : sexual harassment of girl from Four years in Hardoi
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें