शनिवार 16 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट(SGPGI) में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था, गौरतलब है कि, SGPGI का यह 22वां दीक्षांत समारोह(SGPGI 22nd convocation ceremony) है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(SGPGI 22nd convocation ceremony):

सभी डॉक्टरों को बधाई(SGPGI 22nd convocation ceremony):

  • डिग्री प्राप्त करने वाले सभी डॉक्टरों को बधाई
  • सत्य हर परिस्थिति में सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है
  • धर्म कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है
  • दीक्षांत समारोह भी ऐसा ही प्रेरित करता है
  • अतिथि देवो भवः, और मरीज़ भी डॉक्टरों के लिए अतिथि जैसा

दीक्षांत प्रेरित करता है(SGPGI 22nd convocation ceremony):

  • डॉक्टर पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन अगर सेवा भाव से काम करें तो सम्मान और पैसा दोनों मिलेगा
  • उपचार करने तक अपने को सीमित ना रखें
  • डिग्री प्राप्त करने वाले सभी डॉक्टरों को बधाई
  • सत्य हर परिस्थिति में सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है
  • धर्म कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है
  • दीक्षांत समारोह भी ऐसा ही प्रेरित करता है
  • अतिथि देवो भवः, और मरीज़ भी डॉक्टरों के लिए अतिथि जैसा
  • SGPGI की पहचान यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ के रूप में

आयुर्वेदिक ग्रंथों को भी कभी-कभी देखें(SGPGI 22nd convocation ceremony):

  • एलोपैथ के साथ क्या आयुर्वेद को जोड़कर नई चिकित्सा पद्धति बन सकती है ये सोचें
  • डॉक्टर्स आयुर्वेदिक ग्रंथों को भी कभी कभी देखें
  • सरकार डॉक्टर्स की शिक्षा पर बहुत रुपया खर्च करती है, डिग्री लेकर विदेश ना जाएं
    कैसे हम इसको महामारी बनने से रोकें इस पर शोध करना चाहिए

ये भी पढ़ें: वन्देमातरम के साथ शुरू हुआ SGPGI का दीक्षांत समारोह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें