PGI कर्मचारियों ने एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले काले झंडे फ़हराकर और काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि यदि दीक्षांत समारोह से पहले मांगें पूरी नहीं की गयी तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिजली बिल जमा न करने वाले KGMU की होगी ‘बत्ती गुल’!

काले झंडे दिखाए

  • सोमवार से काला फीता बांधकर प्रदर्शन कर रहे पीजीआई कर्मचारियों ने मंगलवार को भी काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया।
  • अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी चार दिन प्रदर्शन जारी रखेंगे।
  • उनका कहना है कि तत्काल सातवां वेतनमान लागू कर हमें उसका लाभ दिया जाए।
  • उनकी दूसरी मांग है कि समस्त संवर्गों की पद संरचना बनायी जाए।
  • तीसरी मांग 2014-2015 का बकाया अर्थ दिवाली बोनस का एम्स दिल्ली के समान एरियर भुगतान तत्काल करने।
  • चौथी मांग नर्सिंग संवर्ग में एम्स की समतुल्यता के साथ पदनाम परिवर्तित करने की।
  • साथ ही इसी संवर्ग के बकाया हायर एजुकेषन अलाउंस के एरियर का भुगतान अभी बिना विलंब किए किया जाए।
  • इन सभी मांगों को लेकर सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी कर्मचारी नेता पीजीआई परिसर में काला झंडा फहराते नजर आए।

ये भी पढ़ें :KGMU में फिर महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप

  • उन्होंने बताया कि शासन में सातवें वेतनमान की पत्रावली लगभग पांच महीने से घूम रही है।
  • जिसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा।
  • कर्मचारियों का कहना है कि यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे।
  • इस मौकेे पर जो भी वीआईपी आएगा उन्हें काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
  • साथ ही 24 घंटे की हड़ताल कर काम बंद कर दिया जाएगा।
  • क्योंकि, सभी संस्थानों में सातवां वेतनमान लागू हो चुका है लेकिन पीजीआई प्रशासन इसे करना नहीं चाह रहा है।
  • इससे पहले कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से वार्ता कर चुका है।
  • लेकिन,वार्ता का भी कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं हुआ है।
  • आगामी 1 सितंबर से प्रशासनिक भवन के बरामदे में धरना 24 घंटे चलेगा।
  • जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें :KGMU के डॉक्टरों ने 10 घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ा लड़की का हाथ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें