नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक इस साल गुरुतेग बहादुर का शहीदी दिवस 4 दिसंबर को ही मनाया जाएगा। मालूम हो कि सरकारी कैलेण्डर में 24 नवंबर का अवकाश घोषित किया गया था। अब सरकार ने पूर्व घोषित 24 नवंबर के स्थान पर 4 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। 4 दिसंबर को रविवार होने के कारण पहले ही अवकाश रहेगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने सूचना दी। धार्मिक मान्यता को लेकर सरकार ने डीएम की संस्तुति पर शासनादेश जारी किया।

  • सिख समुदाय के नौवें गुरु तेग बहादुर का 342वां शहीदी दिवस 24 नवंबर को नहीं मनाया जाएगा।
  • पिछले साल भी 24 नवंबर को ही शहीदी दिवस का अवकाश घोषित किया गया था।
  • जबकि नानकशाही कैलेण्डर के हिसाब से शहीदी दिवस 16 दिसंबर को हुआ था।
  • इस बार पंजाबी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने 4 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है।
  • इस फैसले के बाद सभी सरकारी दफ्तर सामान्य कार्य दिवसों की तरह ही खुले रहेंगे।
  • श्री गुरु सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने भ्रम दूर करने के लिए सरकार की प्रशंसा की।
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाबी समुदाय के आग्रह को स्वीकारा है।
  • नाका गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पर्व 4 दिसंबर को ही मनाया जाएगा।

सिख समुदाय के 9वें गुरुः

  • इस साल सिख समुदाय के 9वें गुरु तेग बहादुर का 342वां शहीदी दिवस मनाया जाएगा।
  • गुरु तेग बहादुर सिंह सिख समुदाय के 6वें गुरू हरगोविंद सिंह के पुत्र थे।
  • गुरु तेग बहादुर सिंह 24 नवंबर 1675 में शहीद हुए थे।
  • उनके पुत्र और 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह ने पिता को धर्म परिवर्तन के विरूद्ध जंग लड़ने के लिए प्रेरित किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें