समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री (MDA started demolition) शाहिद मंजूर के अवैध रूप से बने बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स को गिराने के लिए मेरठ प्रशासन आज सुबह तड़के पांच बजे ही पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गया. जिसके बाद ये कॉम्प्लेक्स ढ़हाने का काम शुरू किया गया. अवैध कॉम्प्लेक्स तोड़ने के मामले को लेकर सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने आज दोपहर एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बातों को रखते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

ये भी पढ़ें :सपा नेता शाहिद मंजूर का कॉम्लेक्स गिराने का काम शुरू

भाजपा के दबाव में तोड़ा गया काम्प्लेक्स-

https://youtu.be/LXUMaI_z2IA

  • सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंज़ूर का अवैध कॉम्प्लेक्स आज MDA द्वारा ढ़हाया गया.
  • कॉम्प्लेक्स ढ़हाने के बाद शाहिद मंज़ूर ने आज दोपहर अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता की.
  • इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कॉम्प्लेक्स से सम्बंधित दस्तावेजों की जानकारी दी .
  • साथी ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
  • प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर बदले की भावना के तहत बेवजह दमन करने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ें :मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से टला रेल हादसा

  • शाहिद मंज़ूर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में 5 लोगों के नाम बैनामे हैं.
  • 18 वर्ष पहले खरीदी थी 425 गज जमीन जिसमें 5 लोगो के नाम बैनामे हैं.
  • 2014 में 3 नक़्शे और 16 में 2 नक़्शे बने
  • उन्होंने ये भी बताया कि 3 नक़्शे साल 2014 और 2 नक़्शे साल 2016 में MDA द्वारा पास किये गए थे.
  • लेकिन सारे नक्शे और बैनामे होने के बाद भी भाजपा के दबाव में काम्प्लेक्स तोड़ा गया है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि कॉप्लेक्स ठीक होने पर भी कार्यवाही हो रही है.
  • शाहिद मंज़ूर ने आगे कहा कि अगर काम्प्लेक्स अवैध है तो तत्कालीन अधिकारियो पर भी हो कार्यवाही.

ये भी पढ़ें :राहत सामग्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की जीवन रक्षक दवाएं 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें