पीठासीन और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले 141 कर्मचारियों पर प्रशासन ने अपना रूख बेहद कड़ा कर लिया है। शाहजहांपुर के डीएम ने इसके खिलाफ FIR के आदेश दे दिए है।
प्रशासन की नज़र में लापरवाह कर्मचारी
- उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन भी चौकन्ना हो चुका है।
- चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग सहित प्रदेश प्रशासन में इसमें जुटा हुआ है।
- इसी क्रम में शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शुरू किया है।
- लेकिन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से 141 कर्मचारी और अधिकारी गायब थे।
- जिसके खिलाफ डीएम कर्ण सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है।
- कर्ण सिंह चौहान ने सीडीओ को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए ।
- डीएम ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी से आनाकानी करते हुए किसी कर्मचारी ने बीमारी अथवा अन्य कोई बहानेबाजी की तो,
- उनकी मेडिकल टीम से जांच कराई जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelections
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#FIR
#shahjahanpur District Magistrate
#shahjahanpur District Magistrate Karan Singh Chauhan
#shahjahanpur dm
#shahjahanpur dm Karan Singh Chauhan
#उत्तरप्रदेश चुनाव 2017
#उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव
#कर्ण सिंह चौहान
#चुनाव प्रशिक्षण
#चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर
#डीएम कर्ण सिंह चौहान
#मतदान अधिकारी
#विधानसभा चुनाव
#शाहजहांपुर जीएफ कालेज
#शाहजहांपुर डीएम कर्ण सिंह चौहान