यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे आलम ये है कि उन अपराधियों के आगे अधिकारी भी नतमस्तक नजर आ रहे हैं यही वजह है कि अब अधिकारी भी पीड़ित परिवारों की मदद करने के बजाए भगवान पर भरोसा रखने की बात कर रहे हैं लेकिन दबंग बेटे पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

  • जब दो महिने पहले शराबी बेटा अपने पिता के गोली मार चुका है।
  • खास बात ये है कि दो महिने पहले आरोपी बेटे ने पिता के गोली मारने के मामले में इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है।
  • लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नही हुई है।
  • उल्टा पुलिस चौकी के दरोगा पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
  • और साथ ही धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो इतने मुकदमा दर्ज करवा देंगे कि जेल से वापस आना मुश्किल हो जाएगा।
  • आए दिन आरोपी बेटा पिता की गर्दन काटने की धमकी दे रहा है।
  • फिलहाल पीङित परिवार अभी भी दहशत के माहौल में जी रहा है।
  • दरअसल दो महिने पहले मकान बेचने को लेकर शराबी बेटे हरिओम पांडे ने अपने पिता लाल बहादुर के गोली मारकर जान लेने की कोशिश की थी।
  • पिता ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया था।
  • लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
  • दो महिने बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नही की।
  • आज पीड़ित परिवार एसपी से न्याय की गुहार लगाने आया।

पीङित पिता लाल बहादुर ने रोते हुए अपना दर्द बयाँ :

Shahjhanpur Police

  • पीङित पिता लाल बहादुर ने रोते हुए अपना दर्द बयाँ किया।
  • बताया कि उसको पुलिस से न्याय नही मिल पा रहा है।
  • दो महिने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
  • यही यही वजह है कि आए दिन वह परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।
  • बीती रात भी वह घर आया और उसने धमकी दी कि अगर कल तक घर बेचकर उसको पैसा नही दिया तो वह पिता की गर्दन काटकर ले जाएगा।
  • न्याय की आस मे वह आज एसपी से मिलने आए है।
  • पीङित परिवार का आरोप है कि जब वह एसपी केबी सिंह से मिले तो उनका कहना है कि तुम्हारा बेटा शराबी है।
  • वह कुछ भी कर सकता है।
  • गर्दन भी काट सकता है। भगवान पर भरोसा रखो।
  • पीड़ित परिवार ने एसपी से कहा कि आरोपी बेटा शहर छोड़ने की धमकी दे रहा है।
  • तो उनका कहना था कि देख लीजिए वो कुछ भी कर सकता है।
  • हम कुछ नही कह सकते कि आप शहर छोड़े या नही।
  • एसपी की ये बात सुनकर पीङित परिवार की न्याय की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो गई।
  • उधर चौकी पर तैनात दरोगा मनोज यादव उल्टा परिवार पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेजने की देता रहता है।

पीड़ित की होमगार्ड पत्नी रेखा का बयान :

Shahjhanpur Police

  • पीङित की होमगार्ड पत्नी रेखा का कहना है कि वह अब अपने बेटे से परेशान हो चुकी है।
  • अब उसे अपना बेटा कहने में भी शर्म आती है।
  • क्योंकि जब बेटा एक घर के लिए अपने पिता के गोली मार दे तो वह कुछ भी कर सकता है।
  • उनका कहना है कि होमगार्ड होने की वहज से वह ज्यादा टाईम थाने में गुजरता है।
  • वहां इस तरह के मामले आते हैं तो वह खुद निपटा देती हैं।
  • या कार्यवाही करने की बात होती है तो कभी कभी फोर्स के साथ उसे भेजा भी जाता है।
  • लेकिन वह खुद को इतना मजबूर देख रही है कि उसके परिवार की जान करते में आए दिन आरोपी बेटा जान से मारने की धमकी दे रहा है।
  • उसके बावजूद वह कुछ भी नही कर पा रही है।
  • और न ही दरोगा से लेकर एसपी उसकी मदद करने के लिए आश्वासन दे रहे हैं।
  • एसपी ऐसा कहेंगे कि भगवान पर भरोसा रखो इससे बात की उम्मीद उसे बिल्कुल भी नहीं थी।

आरोपी की छोटी बहन नेहा पांडे का बयान :

Shahjhanpur Police

  • आरोपी भाई से परेशान उसकी छोटी बहन नेहा पांडे ने बताया कि वह अपने ससुराल से घर आई हुई थी।
  • दो दिन पहले भी उसका भाई घर आया।
  • धमकी देकर गया कि अगर घर बेचकर उसको पैसा नही दिया तो वह पिता की गर्दन काटकर ले जाएगा।
  • और साथ ही शहर छोड़ देने की भी धमकी देकर गया।
  • जब वह चौकी पर दरोगा से शिकायत करने पहुँची।
  • तो दरोगा मनोज यादव ने उल्टा उसे ही मुकदमा वापस ले का दबाव बनाने लगे।
  • और साथ ही दरोगा उसके घर आकर गाली गलौज करके चले जाते।
  • लेकिन लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नही करते हैं।
  • और अब एसपी साहब ने भी भगवान पर भरोसा रखो की बात कहे दी है।

कहाँ का है पूरा मामला :

Shahjhanpur Police

  • बता दे मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के बीबीजई मोहल्ले की घटना है।
  • यहां के रहने वाले लाल बहादुर पांडे अपनी रेखा पांडे के साथ एक छोटे से घर में रहते है।
  • लाल बहादुर की पत्‍नी रेखा पांडे थाना सदर बाजार में होमगार्ड के पद पर तैनात है।
  • लाल बहादुर का बङा बेटा हरिओम पांडे शराब का आदी है।
  • बेटा अपने माता पिता पर घर बेचने का दबाव बनाता रहता है।
  • जिसका वह विरोध करते हैं।
  • इसी बात से नाराज शराबी बेटे ने दो महिने पहले अपने पिता को गोली मारकर जान लेने की कोशिश की थी।
  • गोली लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • इस मामले में पिता ने सदर थाने में अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।
  • लेकिन यहां भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
  • आरोपी बेटे पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नही किया।
  • यही वजह है कि आए दिन आरोपी अपने ही परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहता है।
  • और साथ चौकी पर तैनात दरोगा मनोज पांडे आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय पीङित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
  • आज पीङित परिवार एसपी केबी सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
  • लेकिन ताज्जुब की बात है कि एसपी भी पीड़ित पर को भगवान पर भरोसा रखने की बात कहकर
  • कहा कि ऐसा लङका कुछ भी कर सकता है।
  • लेकिन कार्यवाही का कोई आश्वासन नहीं दिया।
  • अब पीङित परिवार को अपनी जान का खतरा सताने लगा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें