Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एनकाउन्टर के 59 मामलों में से 27 में पुलिस को क्लीनचिट: शलभ मणि त्रिपाठी

shalabh mani tripathi statement about encounter and crime

shalabh mani tripathi statement about encounter and crime

भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के दायरे में ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाईयां हो रही हैं. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के 59 मामलों में से 27 में पुलिस को क्लीनचिट मिली है और बाकी की जांच जारी हैं. इसके साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी.

यूपी पुलिस शानदार काम कर रही:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उप्र पुलिस खूंखार अपराधियों, माफियाओं और संगठित अपराधियों के सफाये के लिए शानदार काम कर रही है।

बीते डेढ़ सालों के दौरान उप्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के दायरें में रहते हुए ही आत्मरक्षा और आम लोगों की हिफाजत के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाईयां की है और इस दौरान हुई मुठभेड़ों में अपराधियों के मारे जाने से जनता में खुशी है।

इन मुठभेड़ों के दौरान यूपी पुलिस के 4 बहादुर पुलिसकर्मी भी शहीद हुए है और 390 पुलिसकर्मी घायल हुए है। इन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है।

ऐसे में इन अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देने वाले कुछ संगठनों की नींद उड़ी हुई है और ये संगठन राजनीति की आड़ में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाकर अपराधियों और माफियाओं के मददगार बन रहे हैं.

कानपुर: CM योगी ने किया 2600 करोड़ की लेदर क्लस्टर परियोजना का शुभारंभ

प्रदेश सरकर ऐसे तत्वों के दबाव में नहीं आने वाली है और आगे भी जो अपराधी पुलिस व निर्दोष लोगों पर गोलियां चलायेंगे उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा।

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जब प्रदेश की कमान संभाली थी तब प्रदेश में जंगल राज जैसे हालात थे। जवाहर बाग कांड और कुण्डा काण्ड समेत तमाम घटनाओं में बहादुर पुलिस अफसर मारे जाते रहे पर सपा सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।

इसी का नतीजा था कि पुलिस का मनोबल टूट चुका था और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ था। ऐसे में मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट ऐलान किया कि पुलिस और आम लोगों पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों के साथ कोई रियायत नहीं की जायेगी और पुलिस भी ऐसे अपराधियों की गोली का जबाव गोली से ही देगी।

पुलिस ने किया SC और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन:

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने पिछले डेढ़ सालों के दौरान हुई हर मुठभेड में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया है। जिन मुठभेड़ो में अपराधी मारे गये हैं, उन सभी मुठभेड़ों में कुल 59 मुकदमे दर्ज किये गये। इनमें से 24 मुकदमों में पुलिस की भूमिका सही पाते हुए अंतिम रिपोर्ट लग चुकी हैं, जबकि बाकी मामलों की विवेचना अभी जारी है।

इन 24 अंतिम रिर्पोटों में से 19 को अदालत ने भी स्वीकार करते हुए पुलिस की भूमिका सही पाई है जबकि बाकी 5 मामलों में अभी अदालती प्रक्रिया चल रही है। वहीं न्यायिक जांच के उपरांत भी 59 मामलों में से 27 मामलों में पुलिस की भूमिका को सही पाते हुए पुलिस को क्लीन चिट दी जा चुकी है जबकि बाकी मामलों की जांच जारी है।

1090 चौराहे पर 12 साल के बच्चे का मिला शव

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के दौरान प्रदेश में 7 हजार अपराधी गिरफ्तार किये गये, वहीं 8 हजार से ज्यादा अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। इन गिरफ्तारियों और आत्मसमर्पण की तुलना में एनकाउन्टर में अपराधियों के मारे जाने की संख्या काफी कम है.

जाहिर है कि ऐसे में पुलिस की कोशिश हमेशा से अपराधियों को गिरफ्तार करने की ही रही है पर कुछ घटनाओं में अपराधियों की तरफ से गोली बारी करने की हालत में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलानी पड़ी है।

खास बात यह भी है कि पुलिस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर असलहों और असलहा फैक्टरियों की भी बरामदगी हुई है, ऐसे में स्पष्ट है कि मुठभेड़ों के दौरान जो आरोपी गिरफ्तार हुए है या मारे गये है वे खूंखार आपराधी ही हैं और इन कार्रवाईयों से कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आया है।

चढ़ेगा सियासी पारा, 4 जुलाई से यूपी में होंगे अमित शाह और राहुल गाँधी

मेरठ: महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत ने नौकरी के लिए बनवाई फर्जी डिग्री

Related posts

आजम खान की शह पर दलित बस्ती तोड़े जाने का मामला पहुंचा राजभवन

Rupesh Rawat
9 years ago

पुलिस की छापेमारी से अवैध मांस कारोबारियों में हड़कंप.

kumar Rahul
7 years ago

चंदौली में देर रात गश्त कर रहे 2 जीआरपी जवानों पर हमला, एक सिपाही की हुई मौत!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version