शामली के सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाले खाने में कीड़े निकले हैं. कीड़ों को देखकर मरीजों ने खाना खाने से इंकार कर दिया.इस घटना के बाद गुस्साए मरीज के तीमारदारों ने जमकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तीमारदारों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया.

सरकारी अस्पताल के खाने में निकले कीड़े:

दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा कांधला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.

जहां प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाले खाने में कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि कैराना के ऊंचा गांव निवासी एक महिला प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती थी.

इस दौरान अस्पताल की ओ से मरीजों को मिलने वाले भोजन खिचड़ी में कीड़े निकले.

खाने में कीड़े निकल जाने से सभी जच्चा महिलाओ ने खाना खाने से इनकार कर दिया.

इसके बाद मरीजों के तीमारदारों ने एकत्रित होकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

सीएचसी प्रभारी ने तीमारदारों को कराया शांत:

सरकारी अस्पातल के खाने में कीड़े निकलने के बाद मरीजों के तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया.

हंगामा बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

मौके पर सीएचसी प्रभारी रमेश चंद्र ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया हैं.

बिजनौर: शुगर मिल बंद होने से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

गन्ना मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कांवड़ यात्रा के लिए निर्देश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें