उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होने में मुश्किल से 10-12 दिन ही बाकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में जमकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. लेकिन ये प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाने से भी बाज़ नही आ रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है और उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर मामला भी दर्ज किया जा रहा है. ताज़ा मामला यूपी के शामली का है जहाँ आज बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा पर पुलिस ने आचार सहिंता का मामला दर्ज किया है.
जांच के बाद किया गया मामला दर्ज
- यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है.
- आगामी चुनाव के चलते जिला और पुलिस प्रशासन आचार संहिता उल्लंधन को लेकर काफी सख्ती बरत रहे हैं.
- आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ पुलिस लगातार मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
- ताज़ा मामला शामली का है जहाँ पुलिस ने थानाभवन विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा पर आचार सहिंता का मामला दर्ज किया है.
- बता दें कि थाना आदर्श मंडी पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है.
- बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा ने गांव गोहरपुर में अपनी निधि से सड़क का निर्माण कराया था.
- जिस पर आचार सहिंता के लागू होने का बावजूद वोटरों को लुभाने के लिए अपने नाम का पत्थर लगवा कर उद्धघाटन करवा दिया था.
- इस मामले में जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में थाना आदर्श मंडी में राणा के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता के तहत मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें :वॉल पेंटिंग करवाने वाली 14 फार्मों के खिलाफ FIR दर्ज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aadarsh mandi thana police
#bjp candidate suresh rana
#case registered against suresh rana
#code of conduct
#shamli police
#violation of code of conduct
#आचार संहिता
#आचार संहिता उल्लंघन
#आदर्श मंडी थाना पुलिस
#बीजेपी प्रत्याशी
#बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा
#शामली
#सुरेश राणा के विरुद्ध मामला दर्ज
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....