Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

25 हज़ार के ईनामी शमशाद से मुठभेड़ पर परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र के धनोता के जंगल में पुलिस और कथित गोतस्करों में मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की एक गोली पुलिस जीप में जाकर लगी। पुलिस के अनुसार, जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश शमशाद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अन्य बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। अब शमशाद के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पहुँच जमकर हंगामा किया और पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाये हैं।

शमशाद के परिजनों ने किया हंगामा :

मेरठ में 25 हज़ार के ईनामी बदमाश शमशाद से मुठभेड़ का मामला में नया मोड़ सामने आया है। मुठभेड़ में घायल शमशाद के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घर से उठाकर शमशाद को गोली मारी थी। इसके अलावा फर्जी इनाम घोषित करके शमशाद को गोली मारने का आरोप है। परिजानों का कहना है कि पुलिस पूछताछ की बात कहकर शमशाद को घर से ले गयी थी। मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। खरखौदा पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का ईनामी शमशाद घायल हुआ था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खरखौदा क्षेत्र के धनोता के जंगल में पुलिस और कथित गोतस्करों में मुठभेड़ हुई थी।[/penci_blockquote]

 

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=IjHlVFGvI_U&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

कल हुई थी मुठभेड़ :

सोमवार अपराह्न करीब दो बजे क्राइम ब्रांच और खरखौदा पुलिस की संयुक्त टीम गोतस्करों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि धनोता के जंगल में गोतस्कर छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ शुरू गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। एक गोली पुलिस की जीप में लगी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश शमशाद पुत्र शाहबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरधना के पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार, शमशाद पर 25 हजार का इनाम घोषित है। वह मेरठ और बागपत से कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

लॉकडाउन में लाइन हाजिर हुए दरोगा ने कुछ घंटो बाद सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां एसपी ने की कार्यवाही

Desk Reporter
4 years ago

थाना किशनी क्षेत्र के सामान गांव के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, 5 वर्षीय बालक की मौत, दो लोग गंभीर घायल, घायलों को सैफई रेफर किया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार राजवीर की मौके पर दर्दनाक मौत। राजवीर घर से सडक़ पार करके अपने खेत पर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना निगोही के जठियुरा गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version