जिस जवान ने देश के सम्‍मान की खातिर पर अपनी जान गवां दी, अब राजनेताओं द्वारा उनकी शहादत का अपमान किया जा रहा है। शहीद की शहादत को शर्मसार करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले का है। सेना के जाबांज जवान गणेश शंकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थें। शहीद गणेश शंकर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ संत कबीर नगर पहुंचा तो पूरा जिला शोक में डूब गया। हजारों की तादाद में लोग अपने नायक को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे।

  • जहां पूरा देश इन शहीदों की शहादत के गम में डूबा हुआ है।
  • वहीं संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी शहादत पर भी राजनीति करने से नहीं चूकें।
  • शरद त्रिपाठी ने शहादत का अपमान करते हुए लोगों से चंदा मांगना शुरू कर दिया।
  • भाजपा सांदस शहीद के परिजनों की मदद के नाम पर लोगों से चंदा मांग रहे थें।

उरी हमला: शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया जायेगा उनके गाँव!

  • सांसद के इस कृत्य की जानकारी परिजनों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठें।
  • जिसके बाद परिजनों का विरोध देखकर सांसद नौ दो ग्यारह हो लियें।
  • इसके बाद से ही शरद त्रिपाठी सामने आने से कतरा रहें हैं।

सांसद ने किया शहादत का अपमानः

  • शहीद गणेश शंकर के परिजनों ने कहा कि सांसद शरद त्रिपाठी ने शहादत का अपमान है।
  • शहीद के पिता ने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ।
  • परिजनों ने कहा कि हमें चंदे की मदद नहीं चाहिए।

शहीद जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला एएमयू छात्र निष्कासित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें